News
Raja Bhaiya News : मोदी जी बनाने जा रहे सरकार ! राजा भैया ने कही ये बड़ी बात

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Raja Bhaiya News : लोकसभा चुनाव के छह चरण पूरे हो गए हैं। अंतिम यानी सातवां चरण एक जून को होना है। इससे पहले ही जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने परिणामों के लेकर भविष्यवाणी कर दी है। देवघर में बाबा बैद्यनाथ का दर्शन करने पहुंचे राजा भैया ने झारखंड में एक प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान कहा कि मोदी जी अब तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं.
Raja Bhaiya : मोदी जी बनाने जा रहे सरकार! राजा भैया ने कह दी बड़ी बात…#RajaBhaiya #india24x7livetv #upnews pic.twitter.com/1dIo3bUW5H
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) May 30, 2024
Raja Bhaiya News : राजा भैया ने किया बड़ा ऐलान

लोकसभा चुनाव में राजा भैया का समर्थन किस तरफ है ये कह पाना मुश्किल है। इस बार राजा भैया ने अपने समर्थकों को फ्री हैंड वोट देने के बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने प्रतापगढ़ सीट हो या कौशांबी कहीं से भी अपना प्रत्याशी नहीं उतारा और न ही भाजपा को समर्थन देने के बात कही। चुनावी दौर के बीच बीते दिन राजा भैया झारखंड का देवघर पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे से मुलाकात की। साथ ही मोदी सरकार और एनडीए के समर्थन में बड़ी बात बोल दी।
एक प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान उन्होंने ने कहा कि “इस बार मोदी जी तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं।” आगे कहा कि इस बार हमने लोकसभा चुनाव में अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है। न ही किसी पार्टी को अपना समर्थन दिया है। हमारे कार्यकर्ता अपने मन से मतदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पूरे देश का दौरा तो नहीं किया है मगर इतना तो तय है कि इस बार भी केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी की ही सरकार बनाने जा रही है।

Raja Bhaiya News : पिछली बार उतारे थे प्रत्याशी
रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया ने 2019 के लोकसभा चुनावों में अपनी पार्टी के प्रत्याशी उतारे थे। मालूम हो कि 2018 में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक असितत्व में आई। इसके बाद 2019 लोकसभा चुनाव में प्रतापगढ़ और कौशांबी सीट पर प्रत्याशी उतारे थे।
पूर्व सांसद अक्षय प्रताप सिंह को प्रतापगढ़ से और कौशांबी सीट से पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार को उतारा था। अक्षय प्रताप चौथे और शैलेंद्र कुमार तीसरे नंबर पर रहे थे। वहीं राजा भैया ने 2022 के विधानसभा चुनाव में भी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक दल ने 24 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे। इस बार यानि 2024 के चुनाव में राजा ने न तो प्रत्याशी उतारे और न ही खुलकर किसी पार्टी का समर्थन किया।

Raja Bhaiya News : पूर्वांचल की 13 सीटों पर एक जून को होना है मतदान
उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 13 सीटों पर आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होने वाला है। इससे पहले राजा भैया का यह बयान सियासी नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है।
हालांकि उनके प्रभाव वाली प्रतापगढ़ और कौशांबी लोकसभा सीटों पर मतदान पहले ही हो चुका है। राजा भैया की ठाकुर मतदाताओं पर मजबूत पकड़ मानी जाती रही है। ऐसे में उनका यह बयान पूर्वांचल के ठाकुर मतदाताओं के लिए बड़ा संकेत माना जा रहा है।
You may like
UP News: आबकारी विभाग ने जून में 4458.22 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व किया अर्जित, अवैध शराब के खिलाफ चला अभियान
IND vs ENG Test Match: शुभमन गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान
Indian Air Force: एक झटके में भारत बना दुनिया में ‘ताकतवर’! जमीन नहीं, अब आसमान से बरसेगी आग; युद्ध की आहट से कांपेगा ‘दुश्मन’
Lucknow News: CM सामूहिक विवाह योजना’ के तहत हुई शादी! महिला ने पति और देवर पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, लखनऊ पुलिस ने दर्ज की FIR
First Divorce in India: जब एक महिला ने तोड़ा विवाह का बंधन, जानिए भारत के पहले तलाक की ऐतिहासिक दास्तान
Ayodhya News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किए राम लला के दर्शन, विपक्ष पर साधा निशाना
Pingback: Arvind Kejriwal News : क्या राउज एवेन्यू कोर्ट से CM केजरीवाल को मिलेगी राहत ? सुनवाई आज - भारतीय समाचार: ताज़ा ख़ब
Pingback: Noida Fire : नोएडा की सोसाइटी में AC फटने से लगी भीषण आग, कई फ्लैट आग की चपेट में - भारतीय समाचार: ताज़ा ख़बरे