A R Rahman Religion: म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं. उन्होंने शादी के 29 साल बाद तलाक की अनाउंसमेंट कर दी है. ए आर रहमान पत्नी सायरा बानो से अलग हो गए हैं. ए आर रहमान हमेशा से ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं. (A R Rahman Religion) उन्होंने 1980s में मुस्लिम धर्म अपनाया था. उनका जन्म हिंदू परिवार में हुआ था, लेकिन बाद में उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया था.
2000 में BBC टॉक शो में उन्होंने बताया था कि आखिर उन्होंने मुस्लिम धर्म क्यों अपनाया था. ए आर रहमान ने बताया था कि एक सूफी थे जिन्होंने उनके पिता के आखिरी दिनों में उनका इलाज किया था. (A R Rahman Religion) ए आर रहमान के पिता कैंसर से लड़ रहे थे. जब बाद में जब वो और उनका परिवार 7-8 साल बाद उस सूफी से मिले, तो उन्होंने दूसरा धर्म अपनाने का फैसला किया.
A R Rahman Religion: क्यों अपनाया मुस्लिम धर्म?
ए आर रहमान ने बताया- एक सूफी थे जो मेरे पिता का उनके अंतिम दिनों में इलाज कर रहे थे. हम बाद में 7-8 साल बाद उनसे मिले. तब हमने दूसरा आध्यात्मिक मार्ग अपनाया जिससे हमें शांति मिली.
बता दें कि ए आर रहमान का पहले नाम दिलीप कुमार था. अपने नाम बदले के बारे में उन्होंने बताया था- सच ये था कि मुझे कभी अपना नाम पसंद नहीं था. ग्रेट एक्टर दिलीप कुमार का कोई अपमान नहीं, लेकिन मैंने खुद की जैसी छवि देखी हुई थी वो नाम उससे मैच नहीं करता था.
Pingback: Kangana Ranaut: शाहरुख खान के बेटे आर्यन के डेब्यू को लेकर कंगना रनौत ने किया रिएक्ट, बोलीं- सिर्फ मेकअप करन