हालांकि अभिषेक ने हाल में अपनी शादी की अंगूठी फ्लॉन्ट करते हुए कहा था कि मैं अभी भी शादीशुदा हूं और इसी के साथ उन्होने ऐश्वर्या संग अपने तलाक के रूमर्स को खारिज कर दिया था.इन सबके बीच बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक की लवस्टोरी सालों पहले एक फिल्म के सेट पर शुरू हुई थी और फिर दोनों ने शादी कर ली थी. (Abhishek Bachchan) वहीं एक थ्रोबैक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने अपने पति अभिषेक से कुछ ऐसी डिमांड कर दी थी की हर कोई हैरान रह गया था. ये वीडियो काफी वायरल हुआ था.
जब बीच इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने अभिषेक से कहा था मुझे किस करो
दरअसल ऐश्वर्या ने अपना गाल अभिषेक की तरफ बढ़ाया और कहा मुझे किस करो. वहीं अभिषेक ने भी तुरंत ऐश्वर्या के गालों पर किस कर दिया. इसके बाद ऐश्वर्या हंसने लगीं और कहा ‘देखा आपने…’ बीच इंटरव्यू ऐश्वर्या और अभिषेक के रोमांटिक होने की ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
Abhishek Bachchan: ऑन कैमरा ऐश-अभिषेक ने कभी किस क्यों नहीं किया
वहीं ऑन कैमरा कभी किस ना करने के सवाल का जवाब देते हुए अभिषेक ने कहा था कि भारत में लोगों का ये मानना है कि प्यार जताने के लिए खुलेआम किस करना जरूरी नहीं है. इसलिए हम भी इस बात को मानते हैं और अपने इंडियन कल्चर की रिस्पेक्ट करते हैं. अभिषेक के इस जवाब ने लोगों का दिल जीत लिया था.
Pingback: Etah News: अलीगंज में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ पर लगाम, 10 मनचलों के चालान - India 24x7 Live TV | Latest News Updates
Pingback: Paralympics: अपना ही रिकॉर्ड तोड़ शूटर अवनि ने पैरालंपिक में फिर जीता सोना, मोना अग्रवाल को कांस्य पदक - India
Pingback: Kedarnath Helicopter Crash : केदारनाथ में बड़ा हादसा ! MI-17 से छिटककर नदी में गिरा क्षतिग्रस्त क्रिस्टल हेलिकॉप्टर - Ind
Pingback: Kolkata Rape Case: जेल की 'रोटी-सब्जी' पर नखरे करने लगा संजय रॉय, बोला- चाहिए अंडा चाऊमीन; जानिए फिर क्या हुआ