Accident News: चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के बगरेही गांव के पास हुआ हादसा। बोलेरो में सवार एक मासूम बच्चे समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत. 6 लोग गंभीर रूप से घायल, तीन को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर। हादसे का कारण बस के सामने गलत साइड से बोलेरो के आ जाने को बताया जा रहा है. चित्रकूट जिले में मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग में भीषण सड़क हादसा हो गया। कर्वी से प्रयागराज की ओर जा रहीं उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की जनरथ बस और विपरीत दिशा से आ रहीं बोलेरो के बीच आमने-सामने की हुई जोरदार टक्कर में एक बच्चे समेत पांच यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की जनरथ बस यूपी-78/एफटी 7912 चित्रकूट जिला मुख्यालय कर्वी से प्रयागराज के लिए जा रहीं थी। वहीं यात्रियों से भरी बोलेरो एमपी-35/सीए 3856 प्रयागराज से चित्रकूट की ओर आ रहीं थी। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-35 में जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के बगरेही गांव के पास रोडवेज बस और बोलेरो के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हासदे में बोलेरो में सवार एक मासूम बच्चे समेत पांच लोगों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे डीएम अभिषेक आनंद और एसपी वृंदा शुक्ला ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल और रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार अधिकांश मृतक मध्य प्रदेश निवासी है। पुलिस टीम मृतकों और घायलों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
घटना का कारण चित्रकूट से प्रयागराज जा रहीं जनरथ बस के सामने गलत साइड से बोलेरो के आ जाने को बताया जा रहा है। इसकी वजह से यह भीषण सड़क हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस और बोलेरो की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो गाडी के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।