News
Ahmedabad Plane Crash: अब तक का सबसे भयानक विमान हादसा, ट्रंप ने दी मदद की पेशकश, ब्रिटिश नेताओं ने बताया विनाशकारी, दुनियाभर से भारत को मिल रहा समर्थन

Published
1 महीना agoon
By
News Desk
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यह अब तक के सबसे भयानक हवाई हादसों में से एक है। व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा, “यह हादसा वाकई बहुत डरावना था। (Ahmedabad Plane Crash) मैंने भारत को बताया है कि अमेरिका हर तरह की मदद के लिए तैयार है। भारत एक मजबूत देश है और मुझे भरोसा है कि वे इस मुश्किल समय से बाहर निकल आएंगे।”ट्रंप ने यह भी कहा कि हादसे की शुरुआती तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि विमान का इंजन फेल हो गया होगा, क्योंकि उड़ान के दौरान कोई विस्फोट नहीं दिखा और प्लेन सामान्य रूप से उड़ता नजर आया।

एयर इंडिया के विमान हादसे पर दुनियाभर के नेताओं ने शोक जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे “हृदयविदारक” बताया और पीड़ितों को हर संभव मदद देने की बात कही। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने हादसे की तस्वीरों को विनाशकारी बताया। (Ahmedabad Plane Crash) ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी गहरी संवेदना जताई। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को मदद का आश्वासन दिया।
Ahmedabad Plane Crash: टेकऑफ के कुछ मिनटों बाद ही हुआ हादसा
यह हादसा 12 जून 2025 को हुआ, जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रही थी। (Ahmedabad Plane Crash) टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर क्रैश हो गया। इस भयानक हादसे में 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई। इनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे। सिर्फ एक यात्री, ब्रिटिश मूल के भारतीय विश्वास कुमार रमेश, जीवित बचे।

हादसे में MBBS के छात्र और डॉक्टर की भी मौत
फ्लाइट दोपहर 1:38 बजे रवाना हुई थी। इसमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर थे। इनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे। (Ahmedabad Plane Crash) फ्लाइट टेकऑफ के 59 सेकंड बाद बी.जे. मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की मेस पर गिर गई, जहां 100 से ज्यादा छात्र खाना खा रहे थे। हादसे में 5 MBBS छात्रों और एक पीजी डॉक्टर की भी जान चली गई। प्लेन में करीब 1.25 लाख लीटर ईंधन भरा था, जिससे आग तेजी से फैली। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आग की वजह से राहत कार्य बेहद मुश्किल था, फिर भी 41 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
जांच शुरू, बोइंग का बयान
भारत की विमानन दुर्घटना जांच एजेंसी (AAIB) ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। अमेरिका और ब्रिटेन की जांच एजेंसियां भी मदद के लिए भारत पहुंच रही हैं। (Ahmedabad Plane Crash) बोइंग कंपनी के सीईओ ने गहरा दुख जताया है और जांच में पूरा सहयोग देने का वादा किया है। यह पहली बार है जब बोइंग 787 पूरी तरह से नष्ट हुआ है, जिससे बोइंग की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
Air India और टाटा ग्रुप की प्रतिक्रिया
Air India ने 241 लोगों की मौत की पुष्टि की है और बताया कि एकमात्र जीवित बचे यात्री का इलाज चल रहा है। एयरलाइन ने एक हेल्पलाइन नंबर (1800 5691 444) जारी किया है और राहत के लिए दिल्ली और मुंबई से अहमदाबाद तक फ्लाइट्स चलाई हैं। टाटा ग्रुप ने हर मृतक के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने और सभी घायलों का इलाज कराने की घोषणा की है।
You may like
PM Modi in Bihar and Bengal: ‘बनाएंगे नया बिहार’, ‘बदलेगा बंगाल’! मोदी की डबल इंजन चाल से हिल गई सियासी जमीन
PM Dhan-Dhanya Agriculture Scheme: कैबिनेट के बड़े फैसले: प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि और ऊर्जा में किया बड़ा बदलाव, जानिए कैसे ये फैसले देश को देंगे नई दिशा!
PM Dhan-Dhanya Agriculture Scheme: कैबिनेट के बड़े फैसले: प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि और ऊर्जा में किया बड़ा बदलाव, जानिए कैसे ये फैसले देश को देंगे नई दिशा!
Prabhas News: प्रभास की रियल फोटो हुई वायरल पहचान पाना मुश्किल सर से गायब हुए बाल, देखें
Rahul Gandhi Assam visit: ‘हमें सजा दिलाने चले थे… खुद हैं बेल पर’! असम में राहुल गांधी पर जमकर बरसे सीएम हिमंत सरमा
Bangalore bomb threat: दिल्ली के बाद बेंगलुरु भी खतरे में! 40 स्कूलों को मिली बम की धमकी से मचा हड़कंप