News
Air India crash survivor: भाग्यशाली या अभाग्यशाली! Air India हादसे में एकलौते जिंदा बचे युवक की अब कैसी है जिंदगी?
Published
1 सप्ताह agoon
By
News Desk
Air India crash survivor: इस साल 12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया फ्लाइट हादसे से सबको झकझोर दिया। बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर उड़ान भरते ही टेकऑफ के कुछ सेकेंड के बाद नीचे गिर गया और बड़ा हादसा हो गया। इस पूरे हादसे में एक चौंकाने वाली बात भी सामने आई, वह थी 242 यात्रियों में से बस एक व्यक्ति का जिंदा बचना। इस व्यक्ति का नाम विश्वासकुमार रमेश है। (Air India crash survivor) उस वक्त सब यही कह रहे थे कि विश्वासकुमार काफी भाग्यशाली और किस्मत वाले हैं, क्योंकि वह एकलौते थे, जो इस भयंकर हादसे में जिंदा बच गए। हादसे के इतने महीनों बाद एक बार फिर विश्वासकुमार चर्चा में हैं, जिसके बाद अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या वाकई दूसरी जिंदगी पाकर वो खुश हैं?
Air India crash survivor: चमत्कार या दर्द का दूसरा नाम
दुनिया ने विश्वासकुमार के जिंदा बचने को ‘चमत्कार’ कहा, लेकिन उनके लिए यह एक ऐसा जख्म बन गया है, जो कभी नहीं भर सकता। उन्होंने हादसे में अपने भाई अजयकुमार को खो दिया। वही भाई जो उनके बिजनेस पार्टनर, दोस्त और सहारा थे। (Air India crash survivor) अब विश्वासकुमार लंदन में जीवित तो हैं, लेकिन अंदर से बिखरे हुए हैं। विश्वासकुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “जब मैं उठा, मेरे चारों ओर सिर्फ लाशें थीं। मैं बस अपने भाई को ढूंढ रहा था।” हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती विश्वासकुमार के शरीर पर जलन और चोटों के निशान तो हैं ही, लेकिन उनके मन पर जो घाव हैं, वो कहीं गहरे हैं।
“अब कुछ करने की इच्छा नहीं रहती”
विश्वासकुमार की जिंदगी अब एक सन्नाटा बन चुकी है। वो कहते हैं, “मैं बस कमरे में बैठा रहता हूं। कुछ करने का मन नहीं करता। मेरे लिए दुनिया रुक गई है।” उनकी आवाज में ठहराव नहीं, टूटन थी। वे अब शायद ही घर से बाहर निकलते हैं। (Air India crash survivor) पत्नी और चार साल के बेटे दिवांग के साथ ब्रिटेन के लेस्टर में रहते हैं, मगर अब बातचीत भी मुश्किल हो गई है। उन्होंने बताया, “दिवांग कमरे में आता है, पर मैं उससे ठीक से बात नहीं कर पाता।”
शरीर टूटा, कारोबार बिखरा
इस हादसे ने विश्वासकुमार को सिर्फ मानसिक ही नहीं, आर्थिक रूप से भी झकझोर दिया है। उनके और भाई अजयकुमार का भारत में मछली पालन का कारोबार था, जिसमें उन्होंने अपनी पूरी बचत लगा दी थी। लेकिन अब सब खत्म हो गया। उनके करीबी संजीव पटेल और सलाहकार रैड सिगर बताते हैं, “विश्वासकुमार के पास अब कोई स्थायी आय नहीं है। उनके पास अपने बेटे के लिए जरूरी खर्च तक की चिंता है।”
एयर इंडिया की मदद और उम्मीद
एयर इंडिया ने विश्वासकुमार को लगभग 21.9 लाख रुपये (21,500 यूरो) की अंतरिम राहत दी है, लेकिन परिवार इसे बहुत कम मानता है। पटेल और सिगर का कहना है, “यह रकम तो उनके घावों के सामने कुछ भी नहीं। उन्हें मानसिक सहायता, चिकित्सा और आर्थिक स्थिरता की जरूरत है। (Air India crash survivor) ” एयर इंडिया और टाटा ग्रुप ने बयान जारी कर कहा, “हम विश्वासकुमार और सभी प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदनशील हैं और हर संभव मदद देंगे।” फिलहाल कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी परिवारों से लगातार संपर्क में हैं।
You may like

PM Modi Bhutan Visit: पीएम मोदी ने की भूटान के चौथे नरेश से मुलाकात, महोत्सव में लिया भाग
Anti Terror Operation: जम्मू-कश्मीर में आतंक पर बड़ा वार, कुलगाम और शोपियां में 200 से ज्यादा ठिकानों पर NIA की छापेमारी

Lucknow Jail High Alert: दिल्ली धमाके के बाद लखनऊ जेल अलर्ट मोड पर! 18 आतंकी आरोपियों पर रखी जा रही कड़ी नजर, बाहरी प्रवेश पर बैन

Delhi Blast: शाह ने संभाला मोर्चा! गृहमंत्री की हाई-लेवल मीटिंग में IB, NIA, NSG चीफ पहुंचे
Bihar Assembly Election 2025: बिहार से BJP की विदाई पक्की! NDA के इस बड़े नेता का आया बयान, भाजपा के भीतर मचा हड़कंप!

Pappu Yadav controversy: ‘भगवान के बाप की औकात नहीं…’ पप्पू यादव के बयान से घमासान, जनसुराज अध्यक्ष भड़के




