Aishwarya Rai: ऐश्वर्या राय इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों नें बनी हुई हैं. कई महीनों से उनके और अभिषेक बच्चन के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही हैं. मगर दोनों ने ही इस मुद्दे पर चुप्पी साधी हुई है. ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर कोई बात नहीं कर रहे हैं. (Aishwarya Rai) तलाक के खबरों के बीच ऐश्वर्या कई इवेंट में नजर आती हैं. मगर वो बेटी आराध्या के साथ होती हैं. उनके साथ अभिषेक किसी भी इवेंट में नजर नहीं आते हैं.(Aishwarya Rai) कुछ समय पहले ऐश्वर्या एक इवेंट में स्पॉट हुईं थीं जिसमें उन्होंने अपनी वेडिंग रिंग नहीं पहनी थी.अब जब ऐश्वर्या नजर आईं हैं तो उनके हाथ में रिंग नजर आ रही है.
बीते साल पेरिस फैशन वीक में धमाल मचाने के बाद ऐश्वर्या इस साल भी रेड कार्पेट पर तूफान लाने के लिए तैयार हैं. ऐश्वर्या पेरिस फैशन वीक में शामिल होने के लिए बेटी आराध्या के साथ वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं. वेन्यू से ऐश्वर्या का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके हाथ में वी शेप वेडिंग रिंग साफ नजर आ रही है. वो अपनी रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
बता दें ऐश्वर्या और अभिषेक के अलग होने की खबरें तब से ज्यादा बढ़ गई थीं जब ये कपल अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में साथ में नहीं बल्कि अलग-अलग पहुंचे थे. उसके बाद अभिषेक ने सोशल मीडिया पर तलाक को लेकर भी एक पोस्ट लाइक कर दिया था. जिसके बाद से तलाक की खबरें और बढ़ गई थीं.
Pingback: Khesari Lal Yadav Video: खेसारी लाल यादव पर हुई 500 के नोटों की बारिश, स्टेज पर फैन ने आकर वारी पैसों की गड्डियां - भा