Akhilesh Yadav: लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान एक दिलचस्प वाकया हुआ, जब समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अचानक यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिक्र छेड़ दिया। गृह मंत्री अमित शाह ने जैसे ही विपक्ष पर वोटबैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी सिर्फ न्याय और कल्याण के लिए कानून बनाती है, तभी अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए सवाल दाग दिया – “योगी जी का क्या होगा?”
Akhilesh Yadav: अब भला शाह कैसे चूकते! उन्होंने भी मुस्कुराते हुए जवाब दिया – “वो भी रिपीट होंगे!”
लोकसभा में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि इस बिल का समर्थन करके वे मुस्लिम भाइयों और बहनों की सहानुभूति जीतकर अपना वोट बैंक मजबूत कर लेंगे। लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होगा। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ ही दिनों में मुसलमान भाइयों और बहनों को समझ आ जाएगा कि यह कानून उनके हित में लाया गया है।
गौरतलब है कि अखिलेश यादव अक्सर दिल्ली और यूपी की राजनीति को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते रहते हैं। हालांकि, सदन में अमित शाह के इस जवाब को सुनकर खुद अखिलेश भी मुस्कुराने लगे। इसका कारण यह भी हो सकता है कि वे कई बार यूपी की बीजेपी सरकार को लेकर ऐसे बयान देते रहे हैं, जिससे संकेत मिलता है कि पार्टी की राजनीति में सब कुछ सही नहीं चल रहा। हालांकि, बीजेपी ने हमेशा उनके इन आरोपों को खारिज किया है।