News

Akshara Singh: ’50 लाख की रंगदारी दो, नहीं तो…’, भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी

Published

on

Akshara Singh: भोजपुरी सुपरस्टार और अभिनेत्री अक्षरा सिंह से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिली है। अपराधी ने दो बार फोन करके यह रंगदारी मांगी। इसके बाद अक्षरा सिंह की ओर से पटना के दानापुर थाना में लिखित शिकायत दी है। (Akshara Singh) दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने कहा किकि अक्षरा सिंह की ओर से शिकायत मिली है। इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद सत्यापन होने पर प्राथमिकी और आगे अनुसंधान की कार्रवाई की जाएगी।

Akshara Singh: 50 लाख रुपये दे दो नहीं जान से मार देंगे

अभिनेत्री अक्षरा सिंह की ओर से बताया कि 11 नवंबर को देर रात अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल पर कॉल आया है। पहला कॉल रात के 12 बजकर 20 मिनट और दूसरा कॉल 12 बजकर 21 मिनट पर उनके मोबाइल पर आया। कॉल करने वाले ने कहा कि दो दिन अंदर 50 लाख रुपये दे दो नहीं जान से मार देंगे। (Akshara Singh) जब तक अक्षरा सिंह कुछ बोलतीं तब तक अपराधी गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद अक्षरा सिंह की ओर से फोन काट दिया गया। अक्षरा सिंह को धमकी मिलने के बाद उनके परिजन और फैंस चिंतित हैं। वह पटना पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

UP By Election 2024: कहां हैं BSP के स्टार प्रचारक? बड़े नेताओं ने चुनाव प्रचार से बनाई दूरी!

1 Comment

  1. Pingback: Manipur: मणिपुर में उग्रवादियों के मारे जाने के बाद लगातार तनाव, केंद्र ने सीआरपीएफ की 20 और कंपनियां भे

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version