News

Akshara Singh: इस टीवी एक्टर संग अक्षरा सिंह ने मचाया धमाल, होली सॉन्ग ‘जोगीरा सा रा रा’ पर किया कमर तोड़ डांस

Published

on

Akshara Singh: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में होली की धूम शुरू हो गई है, और इसी कड़ी में अभिनेत्री एवं सिंगर अक्षरा सिंह का नया होली स्पेशल गाना “जोगीरा सा रा रा” रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. इस गाने में पहली बार भारतीय टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता विशाल आदित्य सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी दिख रही है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

Akshara Singh: बॉलीवुड स्टाइल में फिल्माया गया है ‘जोगीरा सा रा रा’

‘जोगीरा सा रा रा’ को अक्षरा सिंह ने सुगम सिंह के साथ गाया है और इसे बॉलीवुड स्टाइल में फिल्माया गया है. गाने में होली के रंग, मस्ती और धमाल साफ झलक रहा है, वहीं विशाल और अक्षरा की केमिस्ट्री भी फैंस को खूब लुभा रही है, रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

गाने के बोल छोटू यादव ने लिखे हैं और इसका संगीत लक्ष्मीकांत एल.के ने तैयार किया है. गाने के निर्देशक मोहित यादव हैं, जबकि छायांकन (DOP) अमित मिश्रा ने किया है. कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी भी मोहित यादव ने निभाई है, वहीं संपादन का कार्य अमित मिश्रा ने किया है. (Akshara Singh) इस गाने के प्रोडक्शन का जिम्मा पंकज सोनी ने उठाया है और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

गाने की रिलीज पर अक्षरा सिंह ने कहा, “कहते हैं, एक बिहारी सब पर भारी! जब सारे बिहारी साथ हों तो धमाल तय है. यही जोश और मस्ती आपको इस गाने में देखने को मिलेगा.” उन्होंने अपने फैंस से इस गाने को ज्यादा से ज्यादा प्यार देने की अपील भी की.

विशाल आदित्य सिंह ने क्या कहा?

वहीं, पहली बार भोजपुरी गाने में नजर आ रहे विशाल आदित्य सिंह ने कहा, “भोजपुरी सिनेमा और म्यूजिक का क्रेज हर दिन बढ़ रहा है. अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा, और मुझे खुशी है कि दर्शक इस गाने को पसंद कर रहे हैं.”

𝗕𝗵𝗮𝘂𝘁 𝗷𝗹𝗱 🥰 @singhakshara didiya 😍 #aksharasingh #picoftheday  #todaylook #foryoupage #explorepage #bhojpuri #holi #spreadlove

होली के रंग में डूबे इस गाने को दर्शक लगातार सराह रहे हैं.अगर आपने अभी तक “जोगीरा सा रा रा” नहीं सुना, तो इसे अक्षरा सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं और होली की मस्ती में डूब सकते हैं.

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version