Akshara Singh: बॉलीवुड स्टाइल में फिल्माया गया है ‘जोगीरा सा रा रा’
‘जोगीरा सा रा रा’ को अक्षरा सिंह ने सुगम सिंह के साथ गाया है और इसे बॉलीवुड स्टाइल में फिल्माया गया है. गाने में होली के रंग, मस्ती और धमाल साफ झलक रहा है, वहीं विशाल और अक्षरा की केमिस्ट्री भी फैंस को खूब लुभा रही है, रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
गाने के बोल छोटू यादव ने लिखे हैं और इसका संगीत लक्ष्मीकांत एल.के ने तैयार किया है. गाने के निर्देशक मोहित यादव हैं, जबकि छायांकन (DOP) अमित मिश्रा ने किया है. कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी भी मोहित यादव ने निभाई है, वहीं संपादन का कार्य अमित मिश्रा ने किया है. (Akshara Singh) इस गाने के प्रोडक्शन का जिम्मा पंकज सोनी ने उठाया है और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.
वहीं, पहली बार भोजपुरी गाने में नजर आ रहे विशाल आदित्य सिंह ने कहा, “भोजपुरी सिनेमा और म्यूजिक का क्रेज हर दिन बढ़ रहा है. अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा, और मुझे खुशी है कि दर्शक इस गाने को पसंद कर रहे हैं.”
होली के रंग में डूबे इस गाने को दर्शक लगातार सराह रहे हैं.अगर आपने अभी तक “जोगीरा सा रा रा” नहीं सुना, तो इसे अक्षरा सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं और होली की मस्ती में डूब सकते हैं.