Akshay Kumar Khiladi: अक्षय कुमार आज हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार हैं. लेकिन कभी वे बॉलीवुड में आउटसाइडर थे. 1987 में उन्होंने इंडस्ट्री में एंट्री की थी उस समय उन्हें मात्र 10 सेकेंड का रोल मिला था. लेकिन फिर देखते ही देखते वे बी टाउन के खिलाड़ी कुमार बन गए.
आज के बाद अक्षय ने सौगंध (1991) में लीड किरदार में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नही कर पाई थी. इसके बाद उनकी अगली दो रिलीज़, डांसर और मिस्टर बॉन्ड भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं. (Akshay Kumar Khiladi) इन फिल्मों के टिकट खिड़की पर ढेर होने के बाद लगना लगा था कि अक्षय जल्द ही गुमनाम हीरो हो जाएंगे. लेकिन फिर एक फिल्म ने एक्टर की किस्मत को बदल दिया और वे रातों-रात स्टार बन गए थे.
Akshay Kumar Khiladi: खिलाड़ी के बाद बदल गई थी अक्षय की किस्मत
खिलाड़ी के बाद अक्षय कुमार की किस्मत ही चमक गई थी. बता दें कि 1992 में, अक्षय कुमार ने निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान की मिस्ट्री थ्रिलर खिलाड़ी में मुख्य भूमिका निभाई थी. (Akshay Kumar Khiladi) यह फिल्म उनके लिए एक बड़ी सफलता साबित हुई. खिलाड़ी को दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब पसंद किया और अक्षय को आखिरकार अपनी पहली बड़ी हिट मिल गई थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
अक्षय कुमार नहीं थे खिलाड़ी के लिए पहली पसंद
बता दें कि अक्षय कुमार के करियर की पहली हिट फिल्म खिलाड़ी के लिए एक्टर मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. फिल्म में लीड रोल के लिए कथित तौर पर, रोनित रॉय से कॉन्टेक्ट किया गया था, लेकिन कथित तौर पर, उनके मैनेजर ने बहुत ज्यादा फीस मांगी थी और इस वजह से उन्हें प्रोजेक्ट से हटा दिया गया था. (Akshay Kumar Khiladi) बाद में, निर्माताओं ने अरबाज खान से कॉन्टेक्ट किया, लेकिन वह अपने भाई सोहेल द्वारा राम के साथ लॉन्च किए जाने के लिए कमिटेड थे. लेकिन ये प्रोजेक्ट बंद हो गया और बाद में अरबाज ने अब्बास-मस्तान की दरार से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. बाद में खिलाड़ी के लिए अक्षय को फाइनल किया गया था और ये फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्म में अक्षय के अलावा दीपक तिजोरी, आयशा जुल्का और सबीहा ने अहम रोल प्ले किया था.
खिलाड़ी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
खिलाड़ी 1992 की एक क्रिटिक्स द्वारा सराही गई कमर्शियली सक्सेसफुल फिल्म थी ये मूवी 2 करोड़ रुपये के कथित बजट में बनी थी और इस फिल्म ने दुनिया भर में 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की और यह साल की 10वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. खिलाड़ी की सफलता के बाद, 24 साल हो गए हैं और अक्की अभी भी बॉलीवुड के टॉप सितारों में से एक हैं.हालांकि पिछले कुल साल एक्टर के करियर के लिए खराब भी रहे और उनकी कई बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुईं लेकिन इस साल की शुरुआत में अक्षय ने स्काई फोर्स के साथ धमाकेदार कमबैक किया.