News
Al Qaida Challenge to Donald Trump: अमेरिका को कर देंगे खत्म! अलकायदा ने खुलेआम ट्रंप को ललकारा; तीन हैं टारगेट

Published
3 महीना agoon
By
News DeskAl Qaida Challenge to Donald Trump: एक धमकी, जिसने अमेरिकी खुफिया एजेंसियों की नींद उड़ा दी। एक वीडियो, जिसमें अल-कायदा ने फिर से अमेरिका को मिटा देने की बात कही और खास बात ये कि इस बार निशाने पर हैं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दो अन्य बेहद संवेदनशील टारगेट। (Al Qaida Challenge to Donald Trump) क्या अल-कायदा, जो 9/11 हमलों के बाद लगभग निष्क्रिय माना जा रहा था, अब फिर से उठ खड़ा हुआ है? क्या यह महज़ प्रोपेगेंडा है या वाकई कोई खतरनाक साजिश परवान चढ़ रही है?
अमेरिका एक बार फिर अलकायदा की खुली धमकी के कारण हाई अलर्ट पर है। 9/11 जैसे भयानक हमले के पीछे रहे आतंकवादी संगठन अलकायदा ने अब पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, वर्तमान उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और मशहूर अरबपति उद्यमी एलन मस्क को अपना निशाना बनाया है। (Al Qaida Challenge to Donald Trump) अलकायदा के खूंखार कमांडर साद मोहम्मद आतिफ उर्फ साद बिन आतिफ अल-अवलाकी ने एक वीडियो साझा कर इन तीनों हस्तियों को जान से मारने की धमकी दे डाली है। वीडियो में वह अमेरिकी मुसलमानों और आतंकियों से अपील करते हुए दिखाई दे रहा है कि इन नेताओं और कारोबारियों को अमेरिका में कहीं भी दिखाई देने पर उनका ‘खात्मा’ कर दिया जाए।
Al Qaida Challenge to Donald Trump: अलकायदा की धमकी से खुफिया एजेंसियां सतर्क
धमकी मिलने के बाद अमेरिका की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में गई हैं। FBI, CIA और होमलैंड सिक्योरिटी विभाग को हाई अलर्ट पर रखा गया है। (Al Qaida Challenge to Donald Trump) खुफिया सूत्रों के अनुसार, अलकायदा इस तरह धमकी तभी देता है जब उसकी तैयारी तकरीबन पूरी हो चुकी होती है। साद बिन आतिफ का यह वीडियो मात्र प्रचार नहीं, बल्कि अमेरिका के खिलाफ एक खौफनाक आतंकी हमले की संभावित शुरुआत हो सकती है।
अलकायदा की नई रणनीति का चेहरा ?
साद बिन आतिफ को साल 2024, 10 मार्च को अलकायदा अरब पेनिंसुला (AQAP) का कमांडर निर्मित किया गया था। उसे खालिद अल बात्रासी की मौत के बाद संगठन की कमान सौंप दी गई थी। (Al Qaida Challenge to Donald Trump) आतिफ को यमन में एक्टिव माना जाता है और उस पर अमेरिका ने तकरीबन 60 लाख डॉलर का इनाम भी घोषित किया रखा है। इससे पहले भी यह आतंकवादी कई बार अमेरिका और पश्चिमी देशों को धमकी दे चुका है, लेकिन इस बार उसका वीडियो बहुत खतरनाक और योजनाबद्ध दिखाई दे रहा है।
वीडियो में आतिफ बोल रहा है, “हमारे पास अब इतने मुस्लिम समर्थक और गुप्त सैनिक हैं कि अगर हम चाहें, तो ट्रंप, वेंस और मस्क कहीं भी सुरक्षित नहीं बच सकते।” उसने अमेरिकी मुसलमानों से जिहाद की अपील करते हुए कहा है कि यह ‘फ़र्ज़’ बनता है कि वे फिलिस्तीन में हो रहे कथित जुल्मों के खिलाफ आवाज़ उठायें और अमेरिकी नेतृत्व को सबक सिखाएं।
अमेरिका की प्रतिक्रिया ?
व्हाइट हाउस ने इस धमकी को बेहद संगीनता से लिया है। सुरक्षा एजेंसियों को संभावित खतरों की कड़ी निगरानी और संबंधित हस्तियों की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दे दिए गए हैं। (Al Qaida Challenge to Donald Trump) राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान दिया और कर कहा, “हम किसी भी आतंकी संगठन की धमकियों से नहीं डरते, लेकिन जनता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।”
बता दे, इस धमकी के बाद अमेरिका में आतंक के खिलाफ सुरक्षा चर्चा एक बार फिर रफ़्तार पकड़ ली गई है। 9/11 के भयावह घटना के बाद यह पहली बार है जब अलकायदा ने इतना खुलकर और इतनी बड़ी हस्तियों को टारगेट किया है। अब यह देखना होगा कि अमेरिकी एजेंसियां इस चुनौती से किस प्रकार निपटती हैं और क्या अलकायदा वाकई किसी बड़ी आतंकी साजिश की तैयारी में है।
You may like
PM Narendra Modi: PM मोदी ने अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर सुशीला कार्की को दी बधाई, नेपाल को लेकर ये बात कही
Harry bike blogger Nepal viral video: ‘ये क्या रिकॉर्ड हो गया…’ नेपाल में विदेशी ब्लॉगर ने बनाया ऐसा वीडियो,रातोंरात हो गया वायरल, Video
CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
Nepal Latest Updates: कहीं दुबई, कहीं चीन… आखिर कहां हैं ओली? नेपाल हिंसा के बीच खुद तोड़ी चुप्पी और खोला बड़ा राज
Nepal Protest Latest Update: नेपाल में Gen-Z का गुस्सा बेकाबू… पीएम के इस्तीफे के बाद जेल तोड़कर 3000 कैदी फरार, भारत अलर्ट पर!
Nepal Crisis Deepens: नेपाल अराजकता और सत्ता शून्य से बढ़ा खतरा, भारत की सतर्क निगाह