News
Allu Arjun: घर पहुंचे अल्लू अर्जुन, बोले- उसी थिएटर में 30 बार गया हूं कभी कुछ नहीं हुआ, हादसे पर मांगी माफी
Published
11 महीना agoon
By
News Desk
Allu Arjun: शनिवार सुबह हैदराबाद की चंचलगुड़ा सेंट्रल जेल से बाहर निकले साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अब अपने घर पहुंच चुके हैं। घर पहुंचने के बाद एक्टर ने वहां मौजूद फैंस का अभिवादन किया और मीडिया से भी बात की।
Allu Arjun: ‘मैं एकदम ठीक हूं, आपके प्यार के लिए शुक्रिया’
अल्लू ने कहा- ‘जो कुछ भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था। हम उसके लिए माफी मांगते हैं। मैं उनके परिवार के साथ हूं। कोई चिंता की बात नहीं है। मैं एकदम ठीक हूं। (Allu Arjun) मेरे फैंस और आप सभी को मेरा सपोर्ट करने और इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद। मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं और इस मामले में कानून का पूरा सहयोग करूंगा, मृतक के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। हम सिर्फ फिल्म देखने गए थे। नहीं पता था कि ऐसा कुछ हो जाएगा।’

30 बार उसी सिनेमाघर में गया, कभी हादसा नहीं हुआ
मीडिया से बात करते हुए अल्लू ने कहा- ‘जो कुछ भी हुआ वो मेरे कंट्रोल के बाहर था। मैं उस थिएटर में बीते कई सालों से अपनी फिल्म देखने जा रहा हूं। बीते 20 साल में मैं वहां कम से कम 30 बार गया हूं पर कभी भी ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ। हालांकि, जो भी हुआ उसके लिए हम माफी मांगते हैं। मेरी संवेदनाएं उस परिवार के साथ हैं।’
अल्लू अर्जुन ने किया फैंस का अभिवादन
अल्लू अर्जुन ने जेल से रिहा होते ही ऑफिस का रुख किया। इसके बाद वे अपने जुबली हिल्स स्थित घर ‘अल्लू गार्डन’ पहुंचे। यहां उन्होंने फैंस का अभिवादन किया। साथ ही वे ठीक हैं इस बात का फैंस को आश्वासन भी दिया।

अल्लू अर्जुन शनिवार सुबह सवा 7 बजे के करीब हैदराबाद की चंचलगुड़ा सेंट्रल जेल से रिहा हो गए। जेल से रिहा होने के बाद अल्लू अर्जुन जुबली हिल्स स्थित गीता आर्ट्स के ऑफिस गए। (Allu Arjun) अब वो वहां से घर के लिए रवाना हो चुके हैं। एक्टर को लेने के लिए उनके सुसर चंद्रशेखर रेड्डी और पिता अल्लू अरविंद जेल के बाहर पहुंचे। वे यहां से कड़ी सुरक्षा के बीच अपने घर के लिए रवाना हो गए।
You may like

Bangladesh News: शेख हसीना के समर्थकों से डर गए मोहम्मद यूनुस! 7000 पुलिस कर्मियों को किया तैनात, बांग्लादेश की सियासत में मचा भूचाल

Bihar Assembly Election 2025: भगवान के बाप की भी औकात नहीं…ये क्या बोल गए पप्पू यादव? सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Kupwara Encounter: दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास झुग्गियों में लगी भीषण आग, लाल हो गया पूरा आसमान, 29 दमकल…

Delhi Rohini fire: दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास झुग्गियों में लगी भीषण आग, लाल हो गया पूरा आसमान, 29 दमकल…

Azam Khan News: टूटने से बचे रिश्ते! अखिलेश यादव से मिले आजम खान, पर बिहार चुनाव पर दिया बड़ा ‘धमाकेदार’ बयान!

Lucknow News: अफसरों पर भड़कीं मेयर! बोलीं आप सब जनता के नौकर, संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी समस्याएं






