Almora Bus Accident: अल्मोड़ा बस हादसे में 36 जिंदगियां खत्म हो गई। हादसे का शिकार हुई बस में जान गंवाने वाले अधिकतर वे लोग थे जो दिवाली का त्योहार मनाने अपने गांव आए थे। छुट्टी खत्म होने पर जल्दी घर पहुंचने की जल्दबाजी में पहले से भरी बस में लोग सवार हो गए। किसी को भी आभास नहीं था कि मंजिल पर पहुंचने से पहले ही एक हादसा इस सबकी जान ले लेगा।
बस चालक दिनेश सिंह निवासी भैरंगखाल, सल्ट मानसिक रूप से परेशान था। उसे बार-बार रुपयों के लिए फोन आ रहा था। यह बात रामनगर अस्पताल में भर्ती घायल हरीश चंद्र पोखरियाल ने बताई। घायल हरीश चंद्र पोखरियाल के अनुसार, वह चालक के पास वाली सीट पर बैठे थे। (Almora Bus Accident) चालक को मानसिक तनाव में देख यात्रियों ने पूछा तो उसने बताया कि ढाई लाख रुपये किसी को देने हैं। यात्रियों ने उसे हिम्मत दी। तनाव के बीच एक मोड़ पर उसने वाहन से नियंत्रण खोया और बस खाई में गिर गई।
हादसे की सूचना मिलते ही रामनगर काशीपुर अल्मोड़ा आदि क्षेत्रों से प्रशासनिक अधिकारी एसडीआरएफ, पुलिस और पीएसी आदि के जवान मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में 36 यात्रियों की मौत 19 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। मृतकों में बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं।
Almora Bus Accident: फिटनेस व परमिट 12 मार्च 2025 तक के लिए वैध
दुर्घटनाग्रस्त बस पौड़ी आरटीओ में पंजीकृत है। आरटीओ पौड़ी द्वारिका प्रसाद ने बताया कि बस 43 सीट पर पास है। फिटनेस व परमिट 12 मार्च 2025 तक के लिए वैध है। आरटीओ ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में बसों की लगातार चेकिंग जारी है। इस साल आरटीओ की टीम ने 113 बसों, टैक्सी व मैक्सी के फिटनेस आदि अपडेट नहीं मिलने पर सीज व चालान की कार्रवाई की है।
अल्मोड़ा में हुए बस हादसे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा- उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।
Pingback: Canada: ब्रैम्पटन में मंदिर के बाहर लोगों ने दिखाई एकजुटता; खालिस्तानी प्रदर्शन में दिखा पुलिस अधिका
Pingback: Chhath Puja 2024: चार दिनों का महापर्व छठ शुरू, पहले दिन नहाय खाय में क्या-क्या रखनी होती है सावधानी? - नौ दुनि
Pingback: US Presidential Election 2024: राष्ट्रपति चुनाव ही नहीं, अमेरिका में सांसद बनने की रेस में भी कई भारतवंशी, जानें इनकी
Pingback: Somy Ali On Salman Khan: सलमान खान के लगातार आठ वन नाइट स्टैंड से सदमे में चली गई थीं एक्ट्रेस, एक्स गर्लफ्रेंड न
Pingback: US Election: ट्रंप या कमला हैरिस, किसका जीतना भारत के लिए फायदेमंद? जानिए क्या बोले भारतीय अमेरिकी उद्योग