Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले में बुधवार (23 जुलाई) को एक बड़ी घटना घटी। कांवड़ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं का ट्रक हाईटेंशन लाइन से टकरा गया, जिससे ट्रक में करंट दौड़ गया। (Alwar News) इस हादसे में 2 श्रद्धालुओं की जान चली गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग झुलस गए। इनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Alwar News: हादसा कहां और कैसे हुआ?
यह हादसा लक्ष्मणगढ़ के बिचगांव गांव में हुआ। जानकारी के मुताबिक, ट्रक में बड़ी संख्या में कांवड़िये सवार थे, जो यात्रा पूरी करके घर लौट रहे थे। ट्रक 11 हजार केवी की बिजली लाइन से टकरा गया, जिसके कारण करंट दौड़ने लगा। (Alwar News) करंट की चपेट में आने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मृतकों में गोपाल (22) और सुरेश प्रजापत (40) शामिल हैं। इसके अलावा, राधेश्याम, सीमा, राहुल सैनी, मदन प्रजापत और रजनी सहित 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इनमें से 5 को गंभीर हालत में अलवर रेफर किया गया है, जिनमें तीन की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
गुस्साए लोगों ने किया जाम
हादसे के बाद, घटना से गुस्साए लोगों ने लक्ष्मणगढ़-मुंडावर रोड पर जाम लगा दिया। लोग सड़क पर उतर आए और अपनी नाराजगी जताई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करने की कोशिश की। पुलिस ने जाम हटवाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और शांति बनाए रखने की अपील की। डॉक्टरों ने 5 घायलों को गंभीर हालत में अलवर अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है।