Amritsar News: पंजाब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू के आयुर्वेद के माध्यम से अपनी पत्नी डाॅ. नवजोत कौर के कैंसर इलाज के दावे को विशेषज्ञों की ओर से खारिज कर दिया गया था। (Amritsar News) इसके बाद सिद्धू ने यू टर्न लेते हुए अपनी पत्नी नवजोत कौर का डाइट प्लान जारी किया।
सिद्धू ने वीडियो जारी कर कहा कि इस डाइट प्लान के इस्तेमाल से कैंसर से लड़ने के साथ शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। यह जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाने में मददगार हो सकता है। आहार बनाने में मेरा कोई योगदान नहीं है। इसे प्रमुख डॉक्टरों के शोध के आधार पर तैयार किया गया है और विशेषज्ञों की सलाह से ही इसे तैयार किया गया है।
Amritsar News: इलाज पहले, आयुर्वेद बाद में
डॉ. नवजोत कौर ने कहा कि एक डॉक्टर होने के नाते मैं समझती थी कि इलाज पहले आता है और आयुर्वेद बाद में आता है। मुझे लगा कि मैं बीमार हूं और सिद्धू मुझे कड़वी वस्तुएं खाने के लिए देने लगे। कुछ समय बाद मुझे बेहतर महसूस होने लगा। मैंने ये चीजें खाना शुरू कर दी। मेरा वजन कम होने लगा। शरीर की सूजन ठीक होने लगी। मैंने अब तक तीस किलो वजन कम कर लिया है। ठीक होने के बाद भी उस रिपोर्ट का पालन करना होता है। अगर पेट का स्कैन हो गया तो इसका मतलब यह नहीं कि मैं ठीक हो गई हूं। वे कोशिकाएं हमारे शरीर में मौजूद होती हैं, ताकि उन्हें दोबारा बढ़ने से रोका जा सके। यह जीवनशैली को बदलने का एक तरीका है जिसका मैं अब पालन करती हूं।
Pingback: MP Morena Blast News: मुरैना में विस्फोट से चार की मौत, आधी रात मकान में धमाका, आसपास के घर भी गिरे, इतने घायल - भा
Pingback: 26/11 Mumbai Attack : 26/11 मुंबई हमले की बरसी: 16 साल पहले मुंबई में हुई थी आतंकवादियों की बर्बरता, 166 लोग हुए थे शहीद