News
Ananya Panday First Look: केसरी 2 में वकील के रोल में नजर आएंगी अनन्या पांडे, लुक देखकर यूजर्स बोले- कटरीना कैफ को ही ले लेते

Published
1 महीना agoon
By
News Desk
Ananya Panday First Look: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 का कुछ दिन पहले ही टीजर वीडियो शेयर किया गया था. इस फिल्म में आर माधवन नजर आने वाले हैं. (Ananya Panday First Look) अब फिल्म के कुछ पोस्टर सामने आए हैं. पोस्टर में अनन्या पांडे का लुक देखने को मिल रहा है. अनन्या पांडे फिल्म में वकील के रोल में दिखेंगी. सोशल मीडिया पर उनका लुक वायरल है. फैंस को अनन्या पांडे का लुक खास पसंद नहीं आ रहा है. यूजर्स अनन्या पांडे को फिल्म में नहीं चाहते हैं.

Ananya Panday First Look: यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- मिसकास्ट! इसमें कटरीना कैफ को कास्ट कर लेते ना! वो एंगलो-ब्रिटिश रोल में धमाल कर देती. वहीं एक यूजर ने लिखा- अनन्या अकेले इस फिल्म को बर्बाद कर देगी. एक यूजर ने लिखा- अनन्या पांडे? सीरियसली? वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि अनन्या पांडे इस फिल्म के लिए ठीक नहीं हैं. (Ananya Panday First Look) उन्हें क्यों कास्ट किया है. एक यूजर ने लिखा- अनन्या पांडे क्यों. फ्लॉप करवा देगी. हालांकि, कुछ यूजर्स ने अनन्या पांडे की तारीफ भी की है.

अनन्या के लुक की बात करें तो उन्हें व्हाइट साड़ी पहने और मिडिल पार्टेड बन बनाए देखा जा सकता है. वो हाथ में डॉक्यूमेंट्स लिए दिखीं. अनन्या को इंटेंस लुक में देखा गया. ये पहली बार नहीं है जब अनन्या वकील का रोल निभा रही हैं. इससे पहले उन्होंने 2023 में फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में भी वकील का रोल निभाया था. इस फिल्म में वो आयुष्मान खुराना के अपोजिट रोल में दिखी थीं.
फिल्म केसरी 2 की बात करें तो इस फिल्म में अनन्या पांडे और आर माधवन नजर आएंगे. फिल्म 18 अप्रैल को थिएटर में रिलीज होगी.
You may like
Nushrratt Bharuccha On Nepotism: नेपोटिज्म पर बोलीं नुसरत भरूचा, ‘वो उन दरवाजों को खटखटा सकते हैं जहां का मुझे एड्रेस भी नहीं पता’
Karan Johar: डीजे वाले ने बजाया ‘चन्ना मेरेया’ सॉन्ग, दूल्हे ने तोड़ दी शादी, करण जौहर के उड़े होश
Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर उठाए गए अभिनेता के कदम का यूजर्स ने किया स्वागत, बोले- आप पर फख्र है
Ridhi Dogra: ‘अबीर गुलाल’ से जुड़ी रिद्धि डोगरा ने बॉलीवुड को दी ये बेहतरीन फिल्में, सलमान के साथ किया काम
Pahalgam Attack: ‘अब तो पाकिस्तान से सीधा युद्ध होना चाहिए..’, जानें किस एक्ट्रेस की बहन ने कही ये बात?
Munawar Faruqui-Anjali Arora: मुनव्वर फारुकी ने अंजली अरोड़ा का उड़ाया मजाक, सरेआम की गंदी बेइज्जती