Ankita Lokhande Birthday: ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने 19 नवंबर को अपना बर्थडे मनाया. अपने खास दिन को अंकिता ने अपनी फैमिली के नाम किया. (Ankita Lokhande Birthday) अंकिता ने अपने जेठ-जेठानी और उनके बच्चों के साथ बर्थडे मनाया जिसका वीडियो विक्की जैन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
अंकिता लोखंडे पहले अपनी जेठानी को गले लगाती हैं. वे अपने जेठ के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेती हैं. इसके बाद एक्ट्रेस अपने पति विक्की जैन, जेठ-जेठानी और उनके बच्चों के साथ केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं.
Ankita Lokhande Birthday: अंकिता के लिए विक्की का खास पोस्ट
विक्की ने आगे लिखा- ‘मंकू, जब तुम हमारे साथ हो तो घर घर होता है. तू होती है ना, तो सब चीज सबसे अच्छी लगती है! और आज आपके खास दिन पर, मेरे पास सिर्फ प्यार के अलावा कुछ नहीं है. (Ankita Lokhande Birthday) अब तक का सबसे मुबारक जन्मदिन, मेरे प्यार! आपको सारा प्यार मिले, और बप्पा सब बेस्ट करेंगे.’