News
Arhaan Khan Birthday: 22 साल के हुए मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान के बेटे अरहान खान, एक्ट्रेस ने बचपन की तस्वीरें शेयर कर लुटाया प्यार

Published
5 महीना agoon
By
News Desk
Arhaan Khan Birthday: मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अरहान 22 साल के हो गए हैं और इस मौके पर मां मलाइका ने खास अंदाज में अपने लाडले को विश किया है. मलाइका ने अपने सोशल मीडिया पर अरहान के साथ अपनी कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं.
मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर अरहान के लिए बर्थडे पोस्ट किया है. (Arhaan Khan Birthday) उन्होंने चार तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें से कुछ में एक्ट्रेस भी बेटे के साथ नजर आ रही हैं. पहली तस्वीर में मलाइका अरहान को गले लगाए पोज देती दिख रही हैं. इस फोटो में अरहान उम्र में काफी छोटे लग रहे हैं. दूसरी तस्वीर हाल की लग रही है, ये एक कैंडिड फोटो है जिसमे गर्म कपड़े पहने हरे-भरे इलाके में मलाइका और अरहान एक-दूसरे से बातें करते दिखाई दे रहे हैं.

तीसरी तस्वीर एक कोलाज है, जिसमें एक फोटो में अरहान स्विमिंग करते दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी में मलाइका उन्हें गोद में लिए दिख रही हैं. (Arhaan Khan Birthday) आखिरी तस्वीर में अरहान अपने पेट डॉग के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. इन अनदेखी तस्वीरों को शेयर करते हुए मलाइका ने कैप्शन में लिखा- ‘जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेटे. मां तुम्हें सबसे ज्यादा प्यार करती है.’

Arhaan Khan Birthday: दूसरे सेलेब्स ने भी अरहान को विश किया बर्थडे
अरहान खान के लिए किए गए मलाइका के पोस्ट पर कई सेलेब्स ने भी उन्हें बर्थडे विश किया है. (Arhaan Khan Birthday) मीरा कपूर, शिबानी अख्तर, संजय कपूर, सोफी चौधरी, सीमा सजदेह से लेकर सबा पटौडी और श्वेता बच्चन तक ने अरहान खान को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

शादी के सालों बाद मलाइका-अरोड़ा ने लिया था तलाक
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने साल 1998 में शादी रचाई थी. शादी के चार साल बाद, 2002 में कपल ने अपने पहले बच्चे अरहान का वेलकम किया था. शादी के 19 साल बाद, 2017 में बाद मलाइका और अरबाज ने तलाक ले लिया. तलाक के बाद अरबाज ने 2024 में शूरा खान से दूसरी शादी की है. वहीं मलाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही थीं, जिनसे उनका हाल ही में ब्रेकअप हुआ है.
You may like
US Venezuela Tariff: ट्रम्प का टैरिफ खड़ी कर सकता है मुश्किल, वेनेजुएला से तेल का बड़ा खरीदार है भारत
Telangana SLBC Tunnel: सुरंग के अंदर मिला एक और शव, अब तक दो की बरामदगी; निकालने के प्रयास में लगा बचाव दल
Bihar Vidhan Sabha: राष्ट्रगान के अपमान पर सीएम नीतीश का विरोध, विधानमंडल में राबड़ी-तेजस्वी ने किया प्रदर्शन
UP News: प्रदेश में सुबह-सुबह सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले, कल 16 आईपीएस अधिकारियों को मिली थी नई तैनाती
Sunita Williams: समुद्र में सुनीता का डॉल्फिन ने किया शानदार स्वागत, सामने आया रोमांचित करने वाला VIDEO
Pooja Bhatt Reaction: जब पूजा भट्ट के पापा महेश भट्ट संग लिपलॉक फोटो पर कट गया था बवाल, एक्ट्रेस ने ट्रोल करने वालों को दिया था ये जवाब
Pingback: Director With Highest 100 Crore Films: ना संजय लीला भंसाली, ना राजकुमार हिरानी, इस डायरेक्टर ने दी हैं सबसे ज्यादा 100 करोड़