Connect with us

News

Arvind Kejriwal Bail: आज जेल से बाहर आएंगे CM अरविंद केजरीवाल, AAP को कितनी बड़ी राहत?

Published

on

Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के आबकारी नीति मामले से जुड़े कथित घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी है. सीबीआई मामले में मिली जमानत के बाद अब जल्द ही सीएम केजरीवाल जेल से बाहर आ जाएंगे और दिल्ली की जनता से मुखातिब होंगे. इसी के साथ हरियाणा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के लिए ये बड़ी राहत की खबर है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद की जमानत को आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी राहत की तरह देखा जा सकता है. (Arvind Kejriwal Bail) माना जा रहा है कि सीएम केजरीवाल के आने से चुनाव के बीच आप की कोशिशों को और धार मिलेगी और वे हरियाणा चुनाव के लिए प्रचार कर पाएंगे.

दरअसल, सीएम अरविंद केजरीवाल भी हरियाणा से ही आते हैं. (Arvind Kejriwal Bail) उनका जन्म भिवानी जिले के सिवनी में हुआ था. ऐसे में उनका जेल से बाहर आना सिंपैथी वोट्स इकट्ठा कर सकता है.

Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के विकास कार्यों को मिलेगी गति

इसके अलावा, दिल्ली के कई सरकारी काम इस वजह से अटके हुए हैं क्योंकि उसमें सीएम केजरीवाल के हस्ताक्षर नहीं हो सके थे. अब सीएम केजरीवाल के बाहर आते ही दिल्ली में कई विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है.

पहले हो सकते हैं दिल्ली विधानसभा चुनाव?

इसके अलावा, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया. कयास लगाए जा रहे हैं कि फरवरी 2025 में प्रस्तावित दिल्ली चुनाव समय से पहले ही हो सकते हैं. (Arvind Kejriwal Bail) अगर ऐसा होता है तो इसी साल के अंत तक दिल्ली में भी चुनाव होंगे. इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल की वापसी आम आदमी पार्टी को मजबूती देगी और सीएम केजरीवाल चुनावी के लिए शुरुआती रणनीतियों का भी हिस्सा रह पाएंगे.

21 मार्च को ईडी ने किया था गिरफ्तार

आबकारी नीति मामले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था. उनसे 10 दिन तक पूछताछ की गई, जिसके बाद 1 अप्रैल को उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया. करीब 51 दिन बाद 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 21 दिन की अंतरिम जमानत दी थी और सीएम जेल से बाहर आए थे. उनकी रिहाई एक जून तक मंजूर की गई थी.

इसके बाद 2 जून को सीएम अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया था. मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत मिल जाने के बाद सीबीआई केस में 26 जून को उन्हें जेल से ही फिर गिरफ्तार कर लिया गया था. आज सुप्रीम कोर्ट की ओर से जो फैसला आया, वो इसी से जुड़ा था.

Continue Reading
1 Comment

1 Comment

  1. Pingback: Jaya Bachchan Video: जया बच्चन ने ऐसे होने वाली बहू करिश्मा कपूर को मिलवाया था मीडिया से, ब्लश करते हुए अभिषेक

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *