News

Arvind Kejriwal: केजरीवाल को बड़ी राहत, न कम होगी और न ही हटेगी सुरक्षा; आतिशी की सिक्योरिटी पर भी आया अपडेट

Published

on

Arvind Kejriwal: पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जेड प्लस सुरक्षा वापस नहीं होगी। वहीं, मुख्यमंत्री आतिशी को फिलहाल एक कमांडो, कुछ पुलिसकर्मी और एस्कार्ट कार दी गई है। उनकी सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है।

Arvind Kejriwal

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केजरीवाल की जान को खतरा है। (Arvind Kejriwal) उन्हें कई बार धमकी मिल चुकी है। मई में मुख्यमंत्री को मारने की धमकी देते हुए पोस्टर मेट्रो में लगा दिए गए थे।

आम आदमी पार्टी ने उस समय प्रेसवार्ता कर धमकी मिलने का दावा करते हुए पोस्टर दिखाए थे। इससे पहले जनवरी में 100 नंबर पर केजरीवाल को जान से मारने की धमकी मिली थी। (Arvind Kejriwal) हालांकि, पुलिस ने आरोपी को अगले दिन ही पकड़ लिया था।

केजरीवाल की जान के खतरे को लेकर इनपुट मिलते रहते हैं। ऐसे में केजरीवाल की जेड प्लस सुरक्षा को न तो कम किया जाएगा और न ही हटाया जाएगा।
मुख्यमंत्री आतिशी को अभी केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से सुरक्षा नहीं दी गई है। फिलहाल, एक कमांडो, कुछ पुलिसकर्मी और एस्कार्ट कार दी गई है। पुलिस की सुरक्षा यूनिट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री को अभी सुरक्षा नहीं दी गई है। पुलिस ने उन्हें सुरक्षा देने के लिए केंद्रीय गृहमंत्रालय को पत्र लिखा है।

कल्पना सोरेन ने कस्तूरबा छात्राओं को बताया मंईयां का मतलब, बोली- अब से बेटियां मानी जाएंगी लक्ष्मी

1 Comment

  1. Pingback:  Garlic comes into controversy: चीन के लहसुन पर हाईकोर्ट ने 15 दिन में मांगी जांच रिपोर्ट, डीएम को कार्रवाई के निर्देश -

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version