News
Athiya Shetty Baby Girl: केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने बेटी का नाम रखा ‘इवारा’, सुनते ही अनुष्का शर्मा ने किया कमेंट

Published
1 दिन agoon
By
News Desk
Athiya Shetty Baby Girl: अथिया शेट्टी और केएल राहुल के घर में खुशियां आई हैं. अथिया ने 24 मार्च को बेटी को जन्म दिया है. बेटी के जन्म के बाद से सभी लोग अथिया और केएल राहुल को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. साथ ही वो नन्ही परी की झलक देखना चाहते थे. अब केएल राहुल ने बेटी के नाम के साथ उसकी हल्की सी झलक फैंस को दिखा दी है.

केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर बिटिया और अपनी पत्नी अथिया के साथ एक फोटो शेयर की है. फोटो में बेटी राहुल के कंधे पर लेटी नजर आ रही है. (Athiya Shetty Baby Girl) उसका चेहरा अभी नहीं दिखाया है. राहुल ने बेटी का नाम इवाहा रखा है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा-हमारी बेबी गर्ल, हमारी सबकुछ, इवारा- भगवान का गिफ्ट.
Athiya Shetty Baby Girl: अनुष्का शर्मा ने किया रिएक्ट
केएल राहुल के पोस्ट पर बॉलीवुड सेलेब्स ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. सबसे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कमेंट किया है. उन्होंने फोटो पर हार्ट इमोजी पोस्ट की. मलाइका अरोड़ा ने हार्ट और नजर वाली इमोजी पोस्ट की. वहीं साउथ की क्वीन सामंथा रुथ प्रभु ने भी ढेर सारी हार्ट इमोजी पोस्ट की. (Athiya Shetty Baby Girl) शोभिता धुलिपाला ने लिखा- ये सबकुछ है. एक फैन ने लिखा- नाम बहुत प्यारा है सर.

केएल राहुल का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. कुछ ही मिनटों में इसे लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. केएल राहुल आज अपना बर्थडे मना रहे हैं और उन्होंने बर्थडे पर ही फैंस को ये सरप्राइज दे दिया है. उनके पोस्ट पर कई लोग जन्मदिन की बधाई भी दे रहे हैं. बता दें केएल राहुल और अथिया शेट्टी साल 2023 में शादी के बंधन में बंधे थे.
एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट
केएल राहुल अपनी आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के साथ बर्थडे के दिन एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. उन्होंने पैपराजी के लिए पोज भी दिए.
You may like
Munawar Faruqui-Anjali Arora: मुनव्वर फारुकी ने अंजली अरोड़ा का उड़ाया मजाक, सरेआम की गंदी बेइज्जती
Seema Singh Daughter Wedding: क्या करतीं हैं सीमा सिंह, जिनकी बेटी की शादी में Bollywood Celebs नाचे, अमिताभ बच्चन के जलसा से बड़ा है उनका पेंटहाउस
Bollywood Films On Jallianwala Bagh Massacre: केसरी 2′ ही नहीं, इन हिंदी फिल्मों में भी दिखी जलियांवाला बाग हत्याकांड की झलक, ओटीटी पर देखें
Who Is Seema Singh: कौन हैं सीमा सिंह? जिनकी बेटी के संगीत में लगा था बॉलीवुड सेलेब्स का तांता, शाहिद कपूर ने लगाए थे ठुमके
Kesari Chapter 2 Collection Day 1: छावा के रिकॉर्ड को क्या तोड़ पाएगी अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2
Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल में रखने की तैयारी शुरू, कुछ ही देर में विमान से पहुंचेगा भारत