News

Ayodhya News: दशरथ गद्दी के पीठाधीश्वर महन्त बृजमोहन दास जी महाराज का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

Published

on

Ayodhya News: अयोध्या (Ayodhya News) दशरथगद्दी पीठाधीश्वर महन्त बृजमोहन दास जी महाराज का जन्मदिन अयोध्या सरयू घाट पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया… उनके जन्मदिन के मौके पर India 24x 7 live tv के प्रधान संपादक डॉ सुनील कुमार वर्मा उर्फ़ “सोनू जी” अयोध्या पहुंचे, (Ayodhya) सरयू घाट पहुंचकर उन्होंने गुरु बृजमोहनदास महाराज जी को गदा व श्री राम जी की प्रतिमा भेंटकर उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाई एंव शुभकामनाएं दी। साथ ही उनके दीर्घायु जीवन की कामना की…सरयू घाट पर ही श्री राम जी को लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद स्वरुप सभी को लड्डू बांटकर महाराज जी का जन्मदिन मनाया गया.

Ayodhya News: केक न काटकर सनातन धर्म को बढ़ावा देने की सलाह दी

वंही महराज ने इस मौके पर केक न काटकर सनातन धर्म को बढ़ावा देने की सलाह दी। उन्होंने कहा सनातन धर्म संस्कृति में केक काटने की कोई प्रथा नहीं है। ना ही किसी शास्त्र या वेद में इसका कोई उल्लेख है। सनातन धर्म के अनुसार जन्मदिन वाले दिन मंदिर में जाकर भगवान को फलों, मिठाइयों का अपनी श्रद्धा अनुसार भोग लगाना चाहिए और माता पिता का आशीर्वाद लेना चाहिए। सनातन संस्कृति में केक काटने की कोई भी प्रथा नहीं है। यह खेदजनक है कि हम पश्चिमी संस्कृति की ओर बढ़ रहे हैं। इसलिए उन्होंने केक न काटकर श्री राम जी को लड्डू का भोग लगाकर अपना जन्मदिन मनाया।

इस अवसर पर India24x7livetv के प्रधान संपादक डॉ सुनील कुमार वर्मा उर्फ़ सोनू जी, रुद्रेश, रंजीत सिंह,अजय सिंह, नितिन वर्मा, सत्येंद्र कुमार वर्मा, वेद प्रकाश दुबे समेत सैकडों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

LPG Price Hike: बजट वाले दिन महंगाई का तगड़ा झटका... LPG सिलेंडर हो गया महंगा, जानिए कितनी हुई कीमत

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version