News
Ayodhya News: राम मंदिर समेत यूपी के 10-15 जिलों में आया धमकी भरा ई-मेल, कहा- बढ़ा लो सुरक्षा

Published
2 सप्ताह agoon
By
News Desk
Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के 10-15 जिलों में जिलाधिकारियों के आधिकारिक ई-मेल पर धमकी आई है. इन जिलों के अलावा अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट को भी धमकी भरा मेल आया है. राम मंदिर ट्रस्ट को आए ई-मेल में कहा गया है कि सुरक्षा बढ़ा लो… इसमें कहा गया कि अगर ऐसा नहीं होगा तो राम मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा.
बात राम मंदिर की करें तो बीते सोमवार की रात राम जन्मभूमि ट्रस्ट के मेल पर धमकी भरा मेल आया था. इसमें लिखा था-बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा. (Ayodhya News) जिसके बाद अयोध्या के साइबर थाने में FIR दर्ज करवाई गई है. इस मामले की जांच साइबर सेल कर रही है.
धमकी भरा मेल पहुंचने के बाद व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया गया. अयोध्या के साथ-साथ बाराबंकी चंदौली समेत कई अन्य जिलों के जिलाधिकारियों को भी धमकी भरा मेल आया है. (Ayodhya News) बाराबंकी, फिरोजाबाद और चंदौली के जिलाधिकारियों के दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी का मेल आया है. जानकारी के अनुसार यह मेल तमिलनाडु से किए गए हैं.

वहीं अन्य जिलों की बात करें तो कम से कम 10-15 जिलों के डीएम के आधिकारिक सूचना तंत्र पर धमकी भरा ई-मेल आया. जिलाधिकारियों को आए मेल में कहा गया है कि कलेक्ट्रेट को बम से उड़ा दिया जाएगा.
Ayodhya News: अलीगढ़ डीएम को भी आया मेल
इसके अलावा अलीगढ़ कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. डीएम की ऑफिशियल ईमेल पर धमकी दी गई है. धमकी के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. कलेक्ट्रेट पर पुलिस बल डॉग स्क्वायड व अन्य उपकरणों के साथ जांच कर रहा है.

अलीगढ़ जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी का मेल आने के बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिला कलेक्ट्रेट अलीगढ़ परिसर को खाली कराया गया है. (Ayodhya News) परिसर के सभी गेट बंद करा दिए गये है. जिसके बाद चार टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. मौके पर डॉग स्क्वॉड सहित अन्य टीमों को लगाया गया है. साथ ही जिला कलेक्ट्रेट अलीगढ़ परिसर में मौजूद सभी विभागों को बन्द कराया गया है.
पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडे ने कहा जिला कलेक्टर साहब अलीगढ़ के मेल पर धमकी मिली है. अभी किसी तरह की मांग सामने नहीं आई है. फिलहाल पूरे मामले पर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. डॉग स्क्वॉड सहित अन्य जांच टीमें लगाई गई है. जो कुछ जांच के बाद सामने आएगा आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए हैं.
You may like
Trending Video: छोटी उम्र में बड़ा धमाका करने वाले वैभव सूर्यवंशी का पुराना वीडियो हो रहा वायरल, घर की छत पर कर रहे ये काम
Maharashtra News: मुंबई में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के शोरूम की इमारत में भीषण आग, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर
Jagannath Temple: जगन्नाथ मंदिर पुरी गेस्ट हाउस की फर्जी वेबसाइट का भंडाफोड़, उत्तर प्रदेश से दो गिरफ्तार
Controversy: कांग्रेस की ‘जिम्मेदारी के समय…गायब’ वाली पोस्ट पर बवाल, BJP बोली- ‘सर तन से जुदा’ की छवि…
Pahalgam terror attack: अबतक 573 पाकिस्तानी नागरिकों ने छोड़ा भारत, पहलगाम हमले के बाद बढ़ी सख्ती
Delhi Fire News: रोहिणी की झुग्गियों में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की बीस गाड़ियां बचाव में लगी