News

Ayodhya News: राज्यपाल ने कुलपति सम्मेलन में लिया हिस्सा, बोलीं-विदेशी विश्वविद्यालयों से भी एमओयू करें भारतीय विवि

Published

on

Ayodhya News: यूपी के अयोध्या स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय गुरुवार को राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल पहुंची। (Ayodhya News) यहां उन्होंने भारतीय कृषि विश्वविद्यालय के 48वें कुलपति सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने छात्र हितों को लेकर कुलपतियों को नसीहत दी।

उन्होंने कहा कि केवल अंतर विश्वविद्यालय से एमओयू से काम नहीं चलेगा। अब वह समय आ गया है कि अब विदेशी विश्वविद्यालय से भी एमओयू किया जाए। कुलपति सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि दिल्ली में आयोजित सम्मेलन में लगभग 45 विदेशी विश्वविद्यालय हिंदुस्तान में आए थे। उस सम्मेलन में 300 कुलपति भी आए थे।

Ayodhya News: अब छात्रों को हित को लेकर एमओयू कर रहे हैं

राज्यपाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 23 कुलपतियों को मैंने उस सम्मेलन में भेजा था। मैं खुद भी उस सम्मेलन में उपस्थित थी। उस सम्मेलन में विदेशी विश्वविद्यालय के साथ भारत के चार विश्वविद्यालयों का एमओयू हुआ। आज केवल अंतर विश्वविद्यालय एमओयू कर रहे हैं। पिछले तीन साल से विश्वविद्यालय छात्रों को हित को लेकर एमओयू कर रहे हैं।

कहा कि अब समय है विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू किया जाए। विदेशी विश्वविद्यालय किस तरह आगे बढ़े हैं, यह देखने की जरूरत है। हमारे विश्वविद्यालय सीमित हो कर रह गए हैं। अब तो हालात यह हो गए हैं हमारे विश्वविद्यालय के कुलपति भी आपस में नहीं मिलते हैं।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी मौजूद रहे

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपतियों को छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए आपस में मिलकर विचार विमर्श करना चाहिए। लेकिन, दुख है कि कुलपतियों का मिलन केवल चाय और नाश्ते तक ही सीमित रह गया है। उन्होंने प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में बलदाऊ वाटिका की स्थापना की। सम्मेलन में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version