News
Bigg Boss 18: के फैंस के लिए बुरी खबर, शो को होस्ट नहीं करेंगे सलमान खान!

Published
10 महीना agoon
By
News Desk
Bigg Boss 18: कुछ दिनों पहले ही ओटीटी का रियलिटी शो बिग बॉस खत्म हुआ है. इस शो को शुरू होने से पहले खबरें थीं कि इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 को सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे और हुआ भी यही. इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 को अनिल कपूर ने होस्ट किया. इसके बाद लोगों को बिग बॉस 18 का बेसब्री से इंतजार है. शो के कुछ कंटेस्टेंट की लिस्ट भी सामने आ चुकी है. (Bigg Boss 18) लेकिन अभी तक आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है. हालांकि अब जो शॉकिंग खबरें सामने आ रही हैं, उनको जानने के बाद फैंस को तो झटका लगना लगभग तय है. कहा जा रहा है कि इस बार शो सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे. इसकी वजह भी सामने आई है. चलिए जानते हैं.

Bigg Boss 18: सलमान नहीं होंगे बिग बॉस 18 के होस्ट
मीडिया के हवाले से खबर आ रही है कि इस बार बिग बॉस 18 को सलमान खान होस्ट नहीं करने जा रहे हैं. इस खबर के सामने आने के बाद सलमान और शो के चाहने वालों का दिल टूट गया है. (Bigg Boss 18) इसके पीछे की वजह भी सामने आई है, हालांकि अभी तक कुछ कन्फर्म नहीं है, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो कहीं ऐसा न हो कि बिग बॉस ओटीटी की तरह इसकी भी टीआरपी न गिर जाए.
किसलिए होस्ट नहीं कर पाएंगे सलमान
बिग बॉस 18 में हर कोई सलमान खान को देखना चाहते हैं. लेकिन अब कहा जा रहा है कि शायद वह शो को होस्ट नहीं कर पाएंगे. इसकी वजह उनकी पसलियों में चोट है. (Bigg Boss 18) इसी वजह से यह कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल बीते कुछ दिन पहले सलमान खान मुंबई में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां पता चला कि उनको पसलियों में चोट लगी है, हालांकि इसके बाद भी उन्होंने अपने फैंस के लिए डांस किया था. खबर तो यह भी थी कि शायद इसी वजह से उनकी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग रुक गई है.

सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें सलमान खान मुंबई में बच्चों के एक फंक्शन में गए थे. जहां उनको इस हालत में देखने के बाद फैंस को उनकी सेहत की चिंता सताने लगी थी. बिग बॉस 18 की बात करें तो अनुमान लगाया जा रहा है कि इस शो का प्रीमियर अक्टूबर के पहले हफ्ते में हो सकता है. खबर है कि इस बार शो में इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर की भरमार होने वाली है. इसके अलावा शो में सेलिब्रिटी भी नजर आ सकते हैं.
You may like
Trisha Kar Madhu Sexy Video: त्रिशा कर मधु के ये तीन वीडियो उड़ा देंगे होश, तीसरा वाला सबसे सेक्सी
Bigg Boss 19 Contestants: बिग बॉस 19 में नजर आएगा ये फेमस यूट्यूबर, जानें नाम
Akshay Kumar Video: अक्षय कुमार की हुई बेइज्जती, दर्शकों ने उन्हें देख फेरा मुंह, वायरल हुआ वीडियो
Hina Khan Husband: जानिए क्या करते हैं हिना खान के शौहर रॉकी, कितने हैं अमीर व किस धर्म को करते हैं फॉलो
Hina Khan Wedding: हिंदू से शादी करने पर मुस्लिमों ने दी हिना खान को बद्दुआ, कहा- जाहिल औरत
Housefull 5 Advance Booking Report: हाउसफुल 5 हिट या फ्लॉप जाने कितने बिके टिकट
Pingback: Sohaib Chaudhary: 'आर्मी दें, हथियार खुद जुटा लेंगे, लड़ेंगे भी', भड़के पाकिस्तानी ने क्यों दे दिया ये बयान
Pingback: Sheetal Devi: पैरों से उठाया धनुष और मुंह से खींचा तीर, बिना हाथों के शीतल देवी ने लगाया 'अर्जुन' जैसा नि