Bade Achhe Lagte Hain Naya Season: सोनी टीवी पर आ रहा शो बड़े अच्छे लगते हैं का नया सीजन दर्शकों के बीच हिट हो गया है, जी हां! जैसे-जैसे यह शो आगे बढ़ रहा है, दर्शकों को इसकी कहानी पसंद आ रही है। भाग्यश्री और ऋषभ की क्यूट केमिस्ट्री के दर्शक दीवाने बन चुके हैं, वहीं अब शो की कहानी में आने वाले एक बड़े ट्विस्ट से पर्दा उठ गया है, जी हां! (Bade Achhe Lagte Hain Naya Season) शो में एक नए किरदार की एंट्री होने वाली है, जिसकी वजह से भाग्यश्री और ऋषभ की जिंदगी में भूचाल आने वाला है, आइए बताते हैं वे हसीना कौन हैं।
Also Read –Bollywood Actress Working in Bhojpuri Industry: बॉलीवुड में नहीं मिला काम, अब भोजपुरी पर्दे में काम करने को मजबूर हुईं ये हसीनाएं, नाम सुन रह जाएंगे दंग
Bade Achhe Lagte Hain Naya Season: भाग्यश्री और ऋषभ की जिंदगी में आएगा तूफान
बड़े अच्छे लगते हैं का नया सीजन दर्शकों का पसंदीदा शो बन चुका है, शो के करेंट ट्रैक की बात करें तो ऋषभ शो में भाग्यश्री के नकली पति का किरदार निभा रहें हैं, वहीं भाग्यश्री को उनसे रियल में प्यार होता जा रहा है। (Bade Achhe Lagte Hain Naya Season) बता दें कि भाग्यश्री का किरदार अभिनेत्री शिवांगी जोशी निभा रहीं हैं, जबकि ऋषभ का किरदार हर्षद चोपड़ा निभा रहें हैं। शिवांगी और हर्षद की रोमांटिक केमिस्ट्री को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है।
वहीं इसी बीच बड़े अच्छे लगते हैं के नए सीजन के अपकमिंग ट्रैक पर एक इंट्रेस्टिंग अपडेट सामने आई है, जिसके मुताबिक शो में एक नई हसीना की एंट्री होने जा रही है, जी हां! जिनकी एंट्री शो में होने वाली हैं, वे कोई और नहीं, बल्कि ऋषिका नाग हैं। (Bade Achhe Lagte Hain Naya Season) ऋषिका नाग कुंडली भाग्य जैसे कई हिट शोज में काम कर चुकीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषिका नाग शो में ऋषभ की एक्स वाइफ का किरदार निभाने वालीं हैं। ऋषिका नाग की एंट्री कहानी को एक दिलचस्प मोड़ पर ले जाएगी, कहा तो यह भी जा रहा है कि ऋषिका की वजह से ऋषभ की अतीत से जुड़ा सच बाहर आएगा, साथ ही ऋषभ और भाग्यश्री की जिंदगी में ऋषिका तूफान बनकर आने वालीं हैं। हालांकि ऋषिका नाग की एंट्री को लेकर मेकर्स या फिर एक्ट्रेस द्वारा कुछ ऑफशियल बयान नहीं दिया गया है, ऐसे में जब तक कुछ ऑफशियल तौर पर कंफर्म नहीं होता, तब तक कुछ साफ नहीं कहा जा सकता। फिलहाल दर्शक आने वाले इस नए ट्विस्ट के लिए एक्साइटेड हो गए हैं।