Bahraich Violence: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बहराइच घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. मीडिया से बातचीत के दौरान सपा नेता ने कहा कि बहराइच में जो कुछ भी घटना हुआ है वह बहुत दुखद है. इसके लिए पूरी तरह से प्रदेश सरकार जिम्मेदार है.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बहराइच में जो कुछ भी घटना हुई है उसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को जवाब देने के लिए खुद मुखर होकर सामने आना चाहिए. (Bahraich Violence) हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने बड़ी गंभीरता से इस विषय को लिया है. इसके लिए पूरी लड़ाई लड़ेंगे. इस घटना में शासन की पूरी गलती है. प्रदेश में पूरी तरह भय का माहौल है. बाबासाहेब अंबेडकर का संविधान कहता है कि सभी धर्म, जाति के लोग पढ़े और आगे बढ़े. लेकिन वह व्यवस्था भारतीय जनता पार्टी नहीं दे पा रही है.
Pingback: Canada: 'डरे हुए हैं कनाडाई सिख', बोले कनाडा के खालिस्तान समर्थक सांसद जगमीत सिंह, कर दी भारत के खिला