Connect with us

News

Bandi Sanjay Kumar Aattack Rahul: ‘राहुल गांधी को इस देश में रहने का कोई अधिकार नहीं’ BJP के इस नेता ने ये क्या बोल दिया

Published

on

Bandi Sanjay Kumar Aattack Rahul: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार ने एक बार फिर कांग्रेस के नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह न केवल विदेश दौरों पर भारत का अपमान कर रहे हैं, बल्कि देश की चुनावी प्रणाली की आलोचना भी कर रहे हैं. (Bandi Sanjay Kumar Aattack Rahul) उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राहुल गांधी से कहा, “मिस्टर राहुल गांधी… भारत छोड़ो!”

तेलंगाना: BJP अध्यक्ष बंडी संजय कुमार हिरासत में, इसलिए कर रहे थे  विरोध-प्रदर्शन | BJP Telangana President Bandi Sanjay Kumar detained by  Telangana Police in Jangaon District

बंडी संजय ने यह भी कहा कि आने वाले जीएचएमसी चुनावों में कांग्रेस, बीआरएस और एआईएमआईएम मिलकर चुनाव लड़ने वाले हैं, लेकिन फिर भी इस बार भाजपा जीत दर्ज कर के जीएचएमसी पर केसरिया झंडा फहराएगी और मेयर की कुर्सी पर कब्जा करेगी.

Bandi Sanjay Kumar Aattack Rahul: ‘राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए’

उन्होंने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि राहुल विदेशों में जाकर भारत की छवि को खराब कर रहे हैं और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. (Bandi Sanjay Kumar Aattack Rahul) संजय ने कहा, “राहुल को इस देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है.” उन्होंने भाजपा के नारे “देश में सिर्फ एक तिरंगा लहराना चाहिए” को दोहराया. उन्होंने जनता से हिंदुओं और हाशिए पर खड़े लोगों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ भाजपा का समर्थन करने की अपील की.

अमित शाह ने भी किया था राहुल पर हमला

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी राहुल गांधी के बयानों को लेकर उनकी आलोचना कर चुकी है. अमित शाह ने बुधवार (11 सितंबर 2024) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “देश विरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है. (Bandi Sanjay Kumar Aattack Rahul) चाहे जम्मू-कश्मीर में JKNC के देशविरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो, या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो, राहुल गांधी ने देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा आहत किया है.”

Continue Reading
3 Comments