बंडी संजय ने यह भी कहा कि आने वाले जीएचएमसी चुनावों में कांग्रेस, बीआरएस और एआईएमआईएम मिलकर चुनाव लड़ने वाले हैं, लेकिन फिर भी इस बार भाजपा जीत दर्ज कर के जीएचएमसी पर केसरिया झंडा फहराएगी और मेयर की कुर्सी पर कब्जा करेगी.
Bandi Sanjay Kumar Aattack Rahul: ‘राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए’
उन्होंने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि राहुल विदेशों में जाकर भारत की छवि को खराब कर रहे हैं और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. (Bandi Sanjay Kumar Aattack Rahul) संजय ने कहा, “राहुल को इस देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है.” उन्होंने भाजपा के नारे “देश में सिर्फ एक तिरंगा लहराना चाहिए” को दोहराया. उन्होंने जनता से हिंदुओं और हाशिए पर खड़े लोगों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ भाजपा का समर्थन करने की अपील की.
अमित शाह ने भी किया था राहुल पर हमला
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी राहुल गांधी के बयानों को लेकर उनकी आलोचना कर चुकी है. अमित शाह ने बुधवार (11 सितंबर 2024) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “देश विरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है. (Bandi Sanjay Kumar Aattack Rahul) चाहे जम्मू-कश्मीर में JKNC के देशविरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो, या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो, राहुल गांधी ने देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा आहत किया है.”
Pingback: Hindus in Bangladesh: बांग्लादेश में तुगलकी फरमान, अजान के वक्त हिंदू नहीं कर सकेंगे पूजा, कोई पकड़ा गया तो जान
Pingback: Sitapur: जवान आनंद प्रताप सिंह ने फायर फाइटर्स गेम्स में तीन स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम किया रोशन - भार
Pingback: Sitapur: जवान आनंद प्रताप सिंह ने फायर फाइटर्स गेम्स में चार स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम किया रोशन - भार