Bangladesh: भारत के साथ तनाव के बीच बांग्लादेश और पाकिस्तान में नजदीकियां बढ़ने लगी हैं. बांग्लादेश में जो इस वक्त हो रहा है उसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा की गई है. एक तरफ मोहम्मद यूनुस सरकार अल्पसंख्यक धर्मगुरुओं से मिलकर माहौल को बेहतर बनाने की बात कर रही है. (Bangladesh) भारत से व्यापार जारी रखने की बातें हो रही हैं और दूसरी तरफ पाकिस्तान को असलहा, आरडीएक्स और टैंक के गोले के ऑर्डर दिए जा रहे हैं. पाकिस्तानी एक्सपर्ट साजिद तरार ने इसे भारत के खिलाफ साजिश बताया है और भारत को अलर्ट रहने की सलाह दी है.
Bangladesh
उन्होंने कहा कि भारत को इस वक्त सख्त परेशान होने की जरूरत है क्योंकि उसके दोनों तरफ जो बॉर्डर लगते हैं, वहां अल-जिहाद, अल-जिहाद के नारे लग रहे हैं. (Bangladesh) उन्होंने बताया कि बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार डॉ. मोहम्मद यूनुस साहब ने न सिर्फ पाकिस्तान को 25 हजार टन चीनी का ऑर्डर दिया है, बल्कि असलहा का ऑर्डर भी दिया है.
साजिद तरार ने कहा कि दूसरी बात मोहम्मद यूनुस ने ये की है कि उन्होंने पाकिस्तानियों के लिए वीजा अप्लाई की जरूरी शर्तों को हटा दिया है. (Bangladesh) जो कोई पाकिस्तान से वीजा अप्लाई करता था, उसके लिए एनओसी चाहिए होती थी, उसकी शर्त भी उन्होंने खत्म कर दी है. उन्होंने कहा कि भारत के कुछ लोग परेशान हैं क्योंकि वह अपने पिछले तजुर्बे को सामने रखकर बात कर रहे हैं. उन लोगों को लगता है कि बांग्लादेश नेशनल पार्टी (BNP) के पिछले कार्यकाल में लश्कर-ए-तैयबा, मसूद अजहर और सज्जाद अफगानी जैसे आतंकी बांग्लादेशी बॉर्डर के जरिए आए और मुंबई हमलों को अंजाम दिया.
उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि लश्कर-ए-तैयबा के लोग बांग्लादेश में खुलेआम घूम फर रहे थे. (Bangladesh) इस वक्त भारत के अंदर जो कुछ लोग परेशान हैं वो ये भी कहते हैं कि ये अब कश्मीर को सपोर्ट करना शुरू कर देंगे बांग्लादेश वाली साइड से. तीसरा वो ये कहते हैं कि आईएसआई इन सारी चीजों के पीछे थी और अब वह बांग्लादेश के अंदर जाकर भारत के बॉर्डर के ऊपर बैठेंगे.