News

Barabanki News: आंधी-बारिश का कहर! बेमौसम आई आंधी बारिश से किसान परेशान, बर्बाद हुई फसलें

Published

on

Barabanki News: यूपी के बाराबंकी जिले में सोमवार रात हुई तेज आंधी और बारिश ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। खेतों में तैयार धान की फसल बर्बाद हो गई, साथ ही कई अन्य फसलों पर भी बेमौसम पानी का असर देखा गया है। जिले के कई किसानों ने बताया कि आंधी और बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है।

Barabanki News: फसलों पर भी बेमौसम पानी ने अपना प्रभाव डाला

इसमें तैयार धान की फसल को बर्बाद होने का सबसे बड़ा असर देखा गया है, जो अब उनके लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कर देता है। साथ ही, बुआई की गई मूली, मटर, लहसुन, आलू, सरसों आदि कई फसलों पर भी बेमौसम पानी ने अपना प्रभाव डाला है। किसानों का कहना है कि बेमौसम हुई बारिश से फसलों का नुकसान ज्यादा हुआ है। इसमें फसलों की बोआई के बाद खेतों में पानी भरने से उनको काफी नुकसान पहुंचा है। खासकर धान की फसल और कटाई के बाद खेतों में पड़े धान को भीगने से खराब हो गया है।

जिले के सादामऊ गांव के किसान कौशल चौहान ने बताया, “मेरे पास 6 बीघा धान की तैयार फसल थी, जो आंधी और बारिश से खेतों में गिर गई। घर चलाने का सिर्फ खेती ही सहारा थी। फसल बर्बाद होने पर घर चलाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।” इसी तरह, कई और किसानों का कहना है कि उनकी फसलों में भी भारी नुकसान हुआ है।

जिला कृषि अधिकारी राजितराम ने बताया कि रात में हुई भारी बारिश और तेज हवाओं से किसानों का भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा, “जिन किसान भाइयों की फसलें कटाई के बाद खेतों में पड़ी थी, उनकी पूरी फसल बर्बाद हो गई है। कुछ किसानों ने बारिश से बर्बाद हुई फसल की जानकारी दी है। जिले में सभी ब्लाकों में टीम लगा कर किसानों के नुकसान की रिपोर्ट मंगाई जा रही है, जो नियमानुसार कार्यवाही होगी, उसी के अनुसार किसानों की मदद की जाएगी।” आगामी दिनों में किसानों को नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा।

बरेली: बुखार से तप रहा जिला, डेंगू से एक हफ्ते में 5 लोगों की मौत

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version