Barabanki News : बाराबंकी जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां ईंट-भट्ठे पर काम कर रहे एक किशोर की जेसीबी की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किशोर जमीन पर सो रहा था, भट्टे पर जेसीबी चला रहा चालक किशोर को देख नहीं पाया जिससे जेसीबी उसके ऊपर चढ़ गई।
किशोर पर जेसीबी चढ़ाने से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच हुआ है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
पूरा मामला बाराबंकी जिले के असंद्रा थाना क्षेत्र के सूरजपुर गांव का है। जहां भैरव नाथ ब्रिक फील्ड पर काम कर रहे एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 14 वर्षीय राम मगन, जो सीतापुर जिले से मजदूरी करने यहां आया था। बुधवार सुबह जेसीबी की चपेट में आ गया। राम मगन अपने फूफा अरविंद के साथ इस ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करने आया था और जमीन पर सो रहा था। इसी दौरान भट्टे के जेसीबी चालक ने उसे कुचल दिया, जिससे राम मगन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि राम मगन अपने माता-पिता और तीन छोटी बहनों का इकलौता सहारा था। उसकी मौत के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। मृतक का परिवार गरीबी में जीवन व्यतीत कर रहा था, और राम मगन मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालने में मदद कर रहा था। लेकिन इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।
हादसे के बाद जेसीबी चालक घटनास्थल से भाग गया, लेकिन पुलिस ने जेसीबी को अपने कब्जे में ले लिया है। असंद्रा थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Pingback: Lucknow News : तेज रफ्तार का कहर, कार ने दो ई रिक्शा में मारी टक्कर, 12 स्कूली बच्चे चोटिल,अस्पताल में भर्ती -
Pingback: Akshara Singh: '50 लाख की रंगदारी दो, नहीं तो…', भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी - भारतीय स