News

Barabanki News: प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री समर्थन मंच ने किया अवध क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन, पीएम मोदी के ’11 साल बेमिसाल’ का जश्न

Published

on

Barabanki News: उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री समर्थन मंच (PMCM सपोर्ट मंच) ने 22 जून 2025 को अपने अवध क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया। (Barabanki News) इसी के साथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल नेतृत्व के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में “11 साल बेमिसाल” शीर्षक से एक विशाल जनसभा और भंडारे का आयोजन किया गया। (Barabanki News) यह कार्यक्रम बाराबंकी में रामस्वरूप यूनिवर्सिटी के पास, देवा-चिनहट रोड स्थित श्री श्याम कैफे में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे और कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। (Barabanki News) इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, नोडल ऑफिसर, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश उपस्थित रहीं।

Also Read –Mainpuri News: इटावा-बरेली हाईवे पर बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत, दो गंभीर घायल

Barabanki News: विशिष्ट अतिथिगण में शामिल थे:

श्री अखिलेश सिंह जी

श्री मानवेन्द्र सिंह जी, प्रांतीय संगठन महामंत्री, बजरंग दल

श्री शिवम सिंह जी, जिला सह-संयोजक, बाराबंकी, बजरंग दल

श्री इन्द्रेश सिंह जी, संगठन महामंत्री, विश्व हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय अध्यक्ष, सनातन भगवा रक्षक महासंघ

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सत्यम वर्मा, श्री दिव्यांशु वर्मा, और श्री मनोज सिंह का विशेष सहयोग रहा। PMCM सपोर्ट मंच के जिन प्रमुख पदाधिकारियों ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उनमें डॉ. तेज सिंह, जिला प्रभारी, बाराबंकी (PMCM समर्थन मंच), श्री रविन्द्र कुमार, प्रभारी, लखनऊ मंडल (PMCM समर्थन मंच), और श्री गंगा प्रसाद दीक्षित, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष, बाराबंकी (PMCM समर्थन मंच) शामिल थे।

Also Read –Rajnath Singh does not sign SCO joint statement: आतंकवाद पर भारत सख्त! राजनाथ सिंह ने SCO के साझा बयान पर नहीं किए हस्ताक्षर

इस सफल आयोजन के मुख्य आयोजक श्री शिवम वर्मा थे, जो PMCM समर्थन मंच के क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख और लखनऊ मंडल अध्यक्ष भी हैं।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे:

श्री प्रतीक जी, वरिष्ठ प्रदेश सचिव (PMCM समर्थन मंच)

श्री शिवम् वर्मा, लखनऊ मंडल अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख

श्री गंगा प्रसाद दीक्षित, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष, बाराबंकी

डॉ. तेज सिंह, जिला प्रभारी, बाराबंकी

श्री रविन्द्र कुमार, प्रभारी, लखनऊ मंडल

अवध क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन से इस क्षेत्र में PMCM समर्थन मंच की गतिविधियों और पहुंच में और मजबूती आने की उम्मीद है, जिससे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की पहल को समर्थन देने की उनकी प्रतिबद्धता दोहराई गई है

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version