Bareilly News: उत्तर प्रदेश के मीरगंज जनपद में कोहरे के कारण एक कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा चालक (Bareilly News) समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, मीरगंज के गांव कुच्छा निवासी मुनीश पुत्र लेखराज ई-रिक्शा से साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचने के लिए जा रहे थे। हाईवे पर कोहरा होने के कारण 15 मीटर की दूरी का वाहन भी दिखाई नहीं दे रहा था।
जैसे ही मुनीश का ई-रिक्शा हाईवे पर आया तभी पीछे से आ रही कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। कोहरा ज्यादा होने के कारण दोनों वाहनों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर से ई-रिक्शा टूट कर दो भागों में बट गया और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकरा गई। हादसे में ई-रिक्शा चला रहे मुनीश और यात्री मुन्नालाल पुत्र बाबूराम गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया। कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि हाईवे पर चौकी के पास एक कार और ई-रिक्शा की भिड़ंत हो गई। जिसमे ई-रिक्शा चालक सहित दो लोग घायल हो गए है। जिसको एम्बुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। हाईवे पर ट्रैफिक सामान्य रूप से चल रहा है।
उन्होंने बताया कि अभी दो दिनों से हाईवे पर कोहरा के कारण दृश्यता काफी कम हो गई है, जिसके कारण सड़क हादसों में इजाफा हो गया है। कई लोगों की सड़क हादसे में मौत भी हो चुकी है।पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं।