Bareilly News: बरेली में नवरात्र के चलते फलों, सब्जियों और मेवों के दाम बढ़ गए हैं। पूजन सामग्री सहित किराना से जुड़े सामानों की कीमतों में भी वृद्धि हुई है। पितृ विसर्जन के बाद बाजार में बुधवार से खरीदारी शुरू होगी। बाजार में भीड़ उमड़ने का अनुमान है। (Bareilly News) कारोबारियों ने नया स्टॉक मंगा लिया है। महंगाई की वजह से इस बार श्रद्धालुओं को जेब ढीली करनी पड़ेगी।
कुटू का आटा 80 तो सिंघाड़े का आटा 300 रुपये किलो तक जा पहुंचा है। बारिश के चलते बाजार में कम आवक होने से इस बार कीमतें बढ़ी हैं। लागत निकालने के लिए किसान भी ऊंचे दाम पर फसल बेच रहे हैं। (Bareilly News) वहीं, कई पर सीमा शुल्क भी बढ़ जाने से कीमतें तेज हो रही हैं।
Bareilly News: 10 से 15 रुपये बढ़ गए सब्जियों के भाव
नवरात्र शुरू होने से पहले ही सेब 20 से 40 रुपये और केला 10 से 20 रुपये प्रति किलो तक महंगा हो गया है। अब सेब का भाव सौ से 120, केला 60 से 80 रुपये प्रति किलो बढ़ गया है।
Pingback: Adani Group Stocks: गौतम अडानी की फ्लैगशिप कंपनी ने दो सब्सिडियरी कंपनियों का अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड