News

Bareilly News: नवरात्र पर महंगाई की मार: सब्जी, फल और मेवों के दाम बढ़े, सेब 120 रुपये किलो… केला 80 के पार

Published

on

Bareilly News: बरेली में नवरात्र के चलते फलों, सब्जियों और मेवों के दाम बढ़ गए हैं। पूजन सामग्री सहित किराना से जुड़े सामानों की कीमतों में भी वृद्धि हुई है। पितृ विसर्जन के बाद बाजार में बुधवार से खरीदारी शुरू होगी। बाजार में भीड़ उमड़ने का अनुमान है। (Bareilly News) कारोबारियों ने नया स्टॉक मंगा लिया है। महंगाई की वजह से इस बार श्रद्धालुओं को जेब ढीली करनी पड़ेगी।

श्यामगंज मंडी के किराना कारोबारी हार्दिक अरोरा के मुताबिक नारियल 80 से बढ़कर 240, काजू छह सौ से बढ़कर 850, किशमिश 200 से बढ़कर 300, मखाना 1200 से बढ़कर 1300 रुपये प्रति किलो पहुंच गया हैं। चिरौंजी 26 सौ से घटकर 22 सौ रुपये पर आ गई है।

कुटू का आटा 80 तो सिंघाड़े का आटा 300 रुपये किलो तक जा पहुंचा है। बारिश के चलते बाजार में कम आवक होने से इस बार कीमतें बढ़ी हैं। लागत निकालने के लिए किसान भी ऊंचे दाम पर फसल बेच रहे हैं। (Bareilly News) वहीं, कई पर सीमा शुल्क भी बढ़ जाने से कीमतें तेज हो रही हैं।

Bareilly News: 10 से 15 रुपये बढ़ गए सब्जियों के भाव

डेलापीर वेजिटेबल फ्रूट मंडी ट्रेडर्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष शुजा उर रहमान के मुताबिक बारिश से फिर कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। (Bareilly News) आलू 20-25 से 35-40 रुपये, पहाड़ी आलू 30-35 से 40-45 रुपये, लौकी 20 से 30 रुपये, धनिया तीन चार सौ से पांच सौ रुपये, मिर्च 40 से 60 रुपये, टमाटर 40 से 50 रुपये प्रति किलो हो गया है।

सेब 120 रुपये, केला भी 80 के पहुंचा पार

नवरात्र शुरू होने से पहले ही सेब 20 से 40 रुपये और केला 10 से 20 रुपये प्रति किलो तक महंगा हो गया है। अब सेब का भाव सौ से 120, केला 60 से 80 रुपये प्रति किलो बढ़ गया है।

आंगनवाड़ी और शिक्षामित्रों को योगी सरकार का दीवाली तोहफा, सभी का वेतन बढ़ाएगी योगी सरकार!

1 Comment

  1. Pingback: Adani Group Stocks: गौतम अडानी की फ्लैगशिप कंपनी ने दो सब्सिडियरी कंपनियों का अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version