Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में तनावपूर्ण माहौल है। दरअसल, यहां शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ के बैनर और नारों को लेकर बवाल हुआ, जिसके बाद से ही इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बन गई। इस मामले को देखते हुए इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा को प्रशासन ने पहले नजरबंद कर दिया था, और अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। (Bareilly News) खबर है कि उन्हें सीतापुर जेल भेजने की तैयारी है। वहीं पुलिस ने मौलाना को बरेली हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता करार दिया है।
इसी के साथ अब तक 39 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और 10 FIR भी दर्ज की जा चुकी है। (Bareilly News) माहौल को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई और इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।
Also Read –India-America Trade Discussion: भारत अमेरिका से मक्का खरीदेगा? इथेनॉल के लिए मक्का आयात पर विचार
Bareilly News: मौलाना के घर के बाहर पुलिस तैनात
बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र में फइक एंक्लेव में मौजूद मौलाना तौकीर के आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। (Bareilly News) वहीं मौलाना ने आरोप लगाया कि जैसे ही वह नमाज के लिए निकलने वाले थे, प्रशासन को उनकी लोकेशन का पता चल गया। उन्होंने कहा, “डीएम और अन्य अधिकारी मेरे आवास पर पहुंचे और मुझे बाहर जाने से रोक दिया। पूरी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। सरकार मुसलमानों के खिलाफ सख्ती बरत रही है।”
जानकारी के मुताबिक, जुमे की नमाज के बाद कुछ लोगों ने ‘आई लव मोहम्मद’ के बैनर और नारे लगाए, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। (Bareilly News) प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कार्रवाई की और मौलाना को नजरबंद करने का फैसला लिया था। पुलिस ने शहर के संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
Also Read –Delhi News: दिल्ली में कॉंग्रेस नेता की पार्क में गोली मारकर की गई हत्या, स्थानीय राजनीति में हड़कंप
शांति बनाए रखने के लिए उठाए गए कदम
इस मामले में जिला प्रशासन का कहना है कि यह कदम शहर में शांति और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उठाया गया है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री साझा नहीं करने की अपील की है। इसी के साथ शहर में अतिरिक्त पुलिस बल और आरएएफ की तैनाती की गई है। वहीं प्रशासन ने यह भी आश्वासन दिया है कि स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है और किसी भी तरह की अशांति को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।