स्पोर्ट्स

Lucknow: UP में खेलों का बड़ा मंच: लखनऊ में जूनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ

Published

on

Lucknow: लखनऊ के प्रतिष्ठित केडी सिंह बाबू स्टेडियम परिसर स्थित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देशीय इंडोर हॉल में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में राज्य स्तरीय जूनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है। (Lucknow) कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूथ काउंसिल ऑफ इंडिया की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं PS मीडिया न्यूज़ ग्रुप की चेयरपर्सन पारुल वर्मा ने शिरकत की. इस दौरान आयोजकों द्वारा अतिथि का बुके देकर स्वागत और सम्मान किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन यूथ काउंसिल ऑफ इंडिया की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं PS मीडिया न्यूज़ ग्रुप की चेयरपर्सन पारुल वर्मा एवं भारतीय युवा परिषद की महिला विंग की उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ज्योति तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। (Lucknow) उद्घाटन अवसर पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, खेल निदेशालय के प्रतिनिधि, हैंडबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी, कोच, पूर्व खिलाड़ी एवं उत्साही युवा बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Also Read –TTP attack Pakistan: लो हो गई बड़े युद्ध की शुरुआत! Pak सुरक्षाकर्मियों की मौत से बौखलाए CDF मुनीर, अब TTP की खैर नहीं…

इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों जैसे लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ आदि से लगभग 20-24 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें 200 से ज्यादा युवा खिलाड़ी भी शामिल हैं इन टीमों में लखनऊ और कानपुर की सबसे मजबूत दावेदारी मानी जा रही है। (Lucknow) इस दौरान महिला विंग राष्ट्रीय अध्यक्ष पारुल वर्मा ने युवा सशक्तिकरण पर जोर दिया तो वहीँ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ज्योति तिवारी ने खेलों के माध्यम से सामाजिक बदलाव पर प्रकाश डाला। दोनों नेताओं ने खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।

Also Read –US President Donald Trump: भारत पर ट्रंप की ‘टेड़ी’ नजर! लगा सकते हैं नया टैरिफ, व्हाइस हाउस में बोले- चीटिंग कर रहे…

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version