News
Bigg Boss 17: अभिषेक कुमार पर सलमान खान का गुस्सा, ईशा मालवीय के कैरेक्टर पर कमेंट करना पड़ा भारी
Published
1 वर्ष agoon
By
News DeskBigg Boss 17: बिग बॉस 17 के घर में एक बार फिर अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय के बीच लड़ाई देखने को मिली। इस बार अभिषेक ने ईशा के कैरेक्टर पर उंगली उठाई, जिससे सलमान खान का गुस्सा फूट पड़ा।
बीते एपिसोड में अभिषेक और ईशा समर्थ जुरेल के बीच लड़ाई हो गई थी। इस लड़ाई में अभिषेक ने ईशा को समर्थ के साथ नजदीकियां रखने के लिए मना किया। Bigg Boss 17: अभिषेक का मानना था कि ईशा समर्थ को इस्तेमाल कर रही हैं। इस बात पर ईशा ने अभिषेक से कहा कि वह उन्हें अपने जीवन में हस्तक्षेप करने की कोशिश न करें।
Bigg Boss 17: अभिषेक ने उठाई ईशा के कैरेक्टर पर उंगली
इसके बाद अभिषेक ने ईशा के कैरेक्टर पर उंगली उठाते हुए कहा कि वह एक वन नाइट स्टैंड की लड़की हैं। अभिषेक के इस कमेंट से ईशा नाराज हो गईं और उन्होंने अभिषेक को जवाब दिया।
इस लड़ाई के बाद सलमान खान ने अभिषेक को बुलाया और उन्हें फटकार लगाई। सलमान ने कहा कि अभिषेक ने ईशा के कैरेक्टर पर जो कमेंट किया है, वह गलत है। सलमान ने कहा कि अगर वह अभिषेक होते तो उन्हें निचोड़ देते।
अभिषेक पर भारी दबाव
सलमान खान ने अभिषेक से कहा कि उन्हें ईशा के साथ अपनी बातचीत में विनम्रता रखनी चाहिए। सलमान ने कहा कि अभिषेक को ईशा के साथ अपने रिश्ते को सम्मान देना चाहिए।
इस घटना के बाद अभिषेक पर भारी दबाव बढ़ गया है। फैंस अभिषेक के इस कमेंट से नाराज हैं और उन्हें शो से बाहर करने की मांग कर रहे हैं।
You may like
Pushpa 2: उत्तरी अमेरिका में पहले दिन नंबर वन नहीं बन सकी ‘पुष्पा 2’, जानिए किन फिल्मों से रही पीछे?
Naga-Sobhita Wedding: आज तेलुगु ब्राह्मण रीति-रिवाज से शादी करेंगे नागा-शोभिता, जानें-किस मूहुर्त पर लेंगे सात फेरे
Pushpa 2: पुष्पा 2 की रिलीज से पहले सुकुमार ने कही दिलचस्प बात, खुशी के आंसू रोक नहीं पाए अल्लू अर्जुन
Pushpa 2 Advance Booking: रिलीज से पहले ही ओपनिंग डे पर ‘पुष्पा 2’ ने कर ली 30 करोड़ की कमाई, रचने वाली है इतिहास
Aaradhya Bachchan Birthday Party: आराध्या बच्चन की बर्थडे पार्टी में पापा अभिषेक बच्चन भी हुए थे शामिल, वायरल हुआ वीडियो
Surbhi Jyoti Wedding Video: सुरभि ज्योति की शादी को हुआ एक महीना, शेयर किया शादी का खूबसूरत वीडियो, हर रस्म की दिखाई झलक
Pingback: Fighter Teaser Out: रिलीज हुआ ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' का टीजर, एरियल एक्शन रोक देंगी सांसें -
Pingback: Bigg Boss 17: मुनव्वर फारुकी ने उतारा अंकिता लोखंडे का मुखौटा! विनर बनने की होड़ में टूट न जाए दोस्ती - भार