News
Bigg Boss 19 Contestants: बिग बॉस 19 में नजर आएगा ये फेमस यूट्यूबर, जानें नाम

Published
5 दिन agoon
By
News Desk
Bigg Boss 19 Contestants: बिग बॉस का नया सीजन अगले महीने में शुरू होने वाला है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 30 जुलाई से बिग बॉस 19 कलर्स टीवी पर दस्तक देगा। बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19 Promo) अब तक के सभी सीजनों से बेहद अलग होने वाला है, मेकर्स तगड़ी प्लानिंग कर रहें हैं, और एक से एक ऐसे सेलेब्स को अप्रोच कर रहें हैं, जिससे TRP जबरदस्त आए। (Bigg Boss 19 Contestants) वहीं अब देश के टॉप यूट्यूबर को भी मेकर्स ने बिग बॉस के लिए अप्रोच किया है, आइए बताते हैं कि वह कौन हैं।

Bigg Boss 19 Contestants: ये यूट्यूबर नजर आयेगा बिग बॉस 19 में
बिग बॉस के लिए मेकर्स सिलेब्रिटीज को अप्रोच करने लगे हैं, वहीं अब सुनने में आया है कि यूट्यूबर गौरव तनेजा भी बिग बॉस का हिस्सा बन सकते हैं, क्योंकि उन्हें मेकर्स ने बिग बॉस का ऑफर भेजा है। (Bigg Boss 19 Contestants) गौरव तनेजा अपने फैंस के बीच फ्लाइंग बीस्ट के नाम से मशहूर हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है, जी हां! इंस्टाग्राम पर गौरव तनेजा के 3.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। (Bigg Boss 19 Contestants) वहीं यूट्यूब पर गौरव तनेजा के 9.26 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
गौरव तनेजा के Videos पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं, ऐसे में यदि गौरव तनेजा बिग बॉस 19 का हिस्सा बनने के लिए तैयार होते हैं तो वे अन्य कंटेस्टेंट्स के लिए मुश्किलें खडे करते नजर आएंगे, (Bigg Boss 19 Contestants) फिलहाल अभी तक यह कंफर्म नहीं हुआ है कि वे बिग बॉस 19 का ऑफर एक्सेप्ट करेंगे या नहीं।

कब शुरू होगा बिग बॉस 19
बिग बॉस 19 जुलाई महीने की 30 तारीख को कलर्स चैनल पर दस्तक दे सकता है, वहीं जून महीने में शो का प्रोमो शूट होगा। (Bigg Boss 19 Contestants) बताते चलें कि अब तक मेकर्स फैजल शेख, धीरज धूपर, शरद मल्होत्रा, अपूर्वा मखीजा, राज कुंद्रा, ममता कुलकर्णी, राम कपूर और डेजी शाह जैसे एक्टर्स को अप्रोच किया जा चुका है।
You may like
Trisha Kar Madhu Sexy Video: त्रिशा कर मधु के ये तीन वीडियो उड़ा देंगे होश, तीसरा वाला सबसे सेक्सी
Akshay Kumar Video: अक्षय कुमार की हुई बेइज्जती, दर्शकों ने उन्हें देख फेरा मुंह, वायरल हुआ वीडियो
Hina Khan Husband: जानिए क्या करते हैं हिना खान के शौहर रॉकी, कितने हैं अमीर व किस धर्म को करते हैं फॉलो
Hina Khan Wedding: हिंदू से शादी करने पर मुस्लिमों ने दी हिना खान को बद्दुआ, कहा- जाहिल औरत
Housefull 5 Advance Booking Report: हाउसफुल 5 हिट या फ्लॉप जाने कितने बिके टिकट
Mukul Dev Last Rites: जानिए कब और कहां होगा मुकुल देव का अंतिम संस्कार