News

Bigg Boss 19 Tanya Mittal: तान्या मित्तल ने बिग बॉस हाउस में खाया चिकन, मचा बवाल, जानिए क्या है सच

Published

on

Bigg Boss 19 Tanya Mittal: बिग बॉस 19 के घर में यदि सबसे अधिक कोई सुर्खियां बटोर रहा है तो वे तान्या मित्तल ही हैं, तान्या मित्तल अपनी बातों की वजह से दर्शकों का खूब ध्यान खींच रहा हैं, कभी अपने बिजनेस पर तो कभी अपने घर से जुड़ी वह बेहद बड़ी बड़ी बातें करतीं हैं, जिस वजह से बिग बॉस के बाहर नेटीजेंस उनका खूब मजाक उड़ा रहें हैं, वहीं बिग बॉस में जो भी गेस्ट आ रहा है, (Bigg Boss 19 Tanya Mittal) वो सब भी तान्या मित्तल की टांग खींच ही लेते हैं, इसी बीच तान्या मित्तल की बिग बॉस के घर से एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें वे खाना खाते दिख रहीं हैं, तान्या मित्तल के इस वीडियो को देख कुछ लोगों ने दावा किया है कि वे चिकन खा रहीं हैं, लेकिन क्या सच में ऐसा है आइए हम आपको बताते हैं।

Also Read –Pawan Singh Jyoti Singh News: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने खाई नींद की गोली, आत्महत्या करने की कोशिश, देखें वीडियो

Bigg Boss 19 Tanya Mittal: तान्या मित्तल ने बिग बॉस हाउस में खाया चिकन

तान्या मित्तल जो खुद को स्प्रिचुअल बताती हैं, इसी के साथ ही अपने बारे में काफी कुछ खुलासा कर चुकीं हैं कि उन्हें शाम 6 बजे के बाद घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं मिलती थी, (Bigg Boss 19 Tanya Mittal) उन्होंने कैमरे के सामने कभी खुद को एक्सपोज नहीं किया है, इसी तरह की तमाम बातें वे बिग बॉस हाउस में रहते हुए बता चुकीं हैं, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आप वे प्योर वेजिटेरियन हैं, लेकिन अभी हाल ही के एक एपिसोड में तान्या मित्तल के खाने पर बाहरी दुनिया में विवाद छिड़ गया, जी हां! क्योंकि उनके खाने को देख कुछ दर्शक दावा कर रहें हैं कि तान्या मित्तल चिकन खा रहीं हैं।

Also Read –Chandauli: चंदौली मीडिया ट्रस्ट ऑफ इंडिया की बैठक में एक दर्जन नए सदस्य जुड़े, पत्रकार हितों पर जोर

दरअसल तान्या मित्तल नीलम गिरी के साथ बैठ कर खाना खा रहीं थीं, (Bigg Boss 19 Tanya Mittal) उनके खाने को देख सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना है कि तान्या ने चिकन खाया, जो खुद को वेजिटेरियन कहते नहीं थकती, अब ऐसे में पूरे सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया, कुछ लोग तान्या को चिकन खाता देख भड़क गए हैं तो वहीं कुछ का कहना है कि तान्या चिकन नहीं खा रहीं हैं। (Bigg Boss 19 Tanya Mittal) वहीं अब हम यदि आपको इसका सच बताएं तो तान्या मित्तल उस वायरल क्लिप में सचमुच चिकन नहीं खा रहीं हैं, तान्या सोया बिरयानी खा रहीं थीं, जिसे कुछ दर्शक चिकन समझ बैठे, गौरव खन्ना खुद ने भी ये बिरयानी खाई थी, वे भी प्योर वेजिटेरियन हैं। यानी कि सोशल मीडिया पर तान्या मित्तल को लेकर जो बातें हो रहीं हैं, वो गलत हैं, उन्होंने चिकन नहीं, बल्कि सोया बिरयानी खाई है।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version