Bihar: गया बिहार के गया में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. चार बाइक सवार अपराधियों ने उत्कर्ष फाइनेंस बैंक से 8 लाख 46 हज़ार की लूट की है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. (Bihar) हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
यह घटना गया जिले के खिजर सराय थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार खिजर सराय बाजार में उत्कर्ष फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का ब्रांच है. ब्रांच शुक्रवार को खुला था. ब्रांच खोलने के बाद उसमें कोई ग्राहक नहीं आया था, लेकिन इधर अपराधी घात लगाए थे. (Bihar) बैंक खुलने के बाद वे उसमें ग्राहक बनकर दाखिल हो गए और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया ।
अपराधियों ने यहां पहुंचते ही गार्ड और अन्य कर्मचारियों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में लिया. इसके बाद उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया. (Bihar) सभी को कब्जे में लेने के बाद अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कैश की लूट कर ली. काउंटर में रखे 8 लाख 46 हजार लूट ले गए. साथ ही अपराधियों ने सभी के मोबाइल भी ले कर भागने मे सफल रहे।
रिपोर्ट- सुरेश निखर
Pingback: UP News : यूपी में अब लिफ्ट हादसों पर लगेगी लगाम, विधानसभा से लिफ्ट एक्ट-2024 पास - India 24x7 Live TV | Latest News Updates
Pingback: Lucknow: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अलीगंज के बच्चों का आंचलिक विज्ञान केंद्र भ्रमण - भारतीय समाचार:
Pingback: Sitapur: थानां बिसवां क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत - भारतीय समाचार: ताज़ा ख़बरें और अपड