News
Bihar Election 2025: औरंगाबाद की रैली में राहुल गांधी बोले- ‘शिक्षा खत्म, रोजगार पर बहस नहीं, वोट चोरी पर चुप्पी’
Published
1 सप्ताह agoon
By
News Desk
Bihar Election 2025: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज औरंगाबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्र और प्रदेश की एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने बिहार में शिक्षा व्यवस्था की हालत बदतर बताते हुए कहा कि पहले दुनिया भर के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने बिहार के नालंदा विश्वविद्यालय आते थे, आज यहां के बच्चे पढ़ने विदेश जाते हैं। (Bihar Election 2025) यह बिहार का इतिहास है। बिहार सरकार आपकी मदद नहीं करना चाहती है।
उन्होंने कहा कि आज बिहार के लोग जहां भी जाते हैं, वहां मजदूरी करते हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उन्होंने युवाओं को मजदूर बनाने का आरोप लगाया। (Bihar Election 2025) उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डेटा सस्ते होने वाले बयान को लेकर कहा कि आज डेटा नहीं, रोजगार जरूरी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि आप रील्स बनाओ, लेकिन पेपर चोरी, रोजगार की बात नहीं पूछो। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं को नया नशा दिया जा रहा है। (Bihar Election 2025) जैसे ड्रग्स होती हैं, शराब होती है, वैसे ही यह 21वीं सदी का नशा है कि आप 24 घंटे रील्स देखते जाओ। पीएम को जवाब देना चाहिए कि पेपर लीक कब बंद होगा, अच्छे अस्पताल कब खुलेंगे।
कांग्रेस के नेता ने कहा कि बिहार के मरीज इलाज कराने दिल्ली जाते हैं। उन्होंने सेना में अग्निवीर को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सेना में भी लोगों का रास्ता बंद कर दिया। (Bihar Election 2025) सरकारी कंपनियों का निजीकरण कर दिया गया। अब बिहार में पेपर लीक हो रहा है। यहां पढ़ने का कोई मतलब नहीं है।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन की जो सरकार बनेगी, वह बिहार के लोगों की सरकार होगी। अति पिछड़ों के आरक्षण के लिए विशेष मैनिफेस्टो बनाया है। (Bihar Election 2025) उन्होंने वोट चोरी की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा जानती है कि यहां वे जीत नहीं सकते हैं। वोट चोरी का मतलब अधिकार समाप्त करना है।
उन्होंने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि बिहार में रोजगार मिले। (Bihar Election 2025) हमारी कोशिश है कि सभी मोबाइल फोन के पीछे ‘मेड इन बिहार’ लिखा रहे। हम सब को लेकर चलना चाहते हैं। हम मोहब्बत की दुकान चाहते हैं जबकि ये लोग नफरत फैलाना चाहते है।
You may like

Bihar Election 2025: अब बंगाल की बारी है…. बिहार में NDA की बंपर बढ़त पर दहाड़े गिरिराज सिंह
Bihar Assembly Election 2025: बिहार से BJP की विदाई पक्की! NDA के इस बड़े नेता का आया बयान, भाजपा के भीतर मचा हड़कंप!

Bihar Election 2025: रोड नहीं तो वोट नहीं… गोपालगंज से पटना तक, पहले चरण में ग्रामीणों ने कहां-कहां किया मतदान का बहिष्कार

Lalu family cast their votes: फूट पड़ी राबड़ी देवी की ममता! मतदान के दौरान तेजस्वी-तेजप्रताप दोनों को दिया जीत का आशीर्वाद, बोलीं- मेरे दोनों बेटे…

Bihar Assembly Election 2025: ‘न किसी को फंसाया जायेगा, न छोड़ा जाएगा’, अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर बोले जीतन मांझी, कहा- यही असली सुशासन

Bihar Elections: लीची से शुरू हुआ पीएम मोदी का भाषण, छठ को यूनेस्को लिस्ट में लाने के वादे पर जाकर रुका





