Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी तैयारी में जुटी हुई है। मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है, लेकिन इस बार कई नई पार्टियां भी मैदान में हैं। (Bihar Election) इस बीच, तेज प्रताप यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर आरजेडी को मुश्किल में डाल दिया है। इस पर उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव का बयान सबको चौंका गया है।
बीते रविवार (27 जुलाई, 2025) को जब तेजस्वी यादव मीडिया से बात कर रहे थे, तो उनसे सवाल पूछा गया कि तेज प्रताप यादव ने महुआ से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। (Bihar Election) इस पर तेजस्वी यादव ने बस इतना कहा, “कितनी पार्टी बनती है…” और इसके बाद वह वहां से चले गए।
Also Read –Citizenship Amendment Act: CAA के तहत कितने हिंदुओं को मिली नागरिकता? 1 लाख से ज्यादा लोगों की उम्मीदें टूटी, RTI से हुआ खुलासा
Bihar Election: सामाजिक न्याय पर जोर
तेज प्रताप यादव का हमेशा से यही कहना रहा है कि वे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, चाहे वह पार्टी से निकाले जाएं या न निकाले जाएं। वहीं, चुनावी तैयारी में जुटे तेज प्रताप यादव लगातार अलग-अलग इलाकों में बैठकें कर रहे हैं। (Bihar Election) रविवार को वह मुजफ्फरपुर में थे और उन्होंने एक्स पर बैठक की तस्वीरें साझा की। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “आज मैंने मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा क्षेत्र के बोरवारा में जन संवाद कार्यक्रम में हजारों की संख्या में आए हुए लोगों को संबोधित किया। अब राज्य में सामाजिक न्याय, सामाजिक हक और बदलाव को मजबूत करना है।
तेज प्रताप यादव महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की योजना
तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट से विधायक हैं, लेकिन 2025 में महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं। (Bihar Election) यह सीट फिलहाल आरजेडी के पास है, जहां से मुकेश रोशन विधायक हैं। हालांकि, तेज प्रताप यादव ने 2015 में महुआ सीट पर आरजेडी के टिकट पर जीत हासिल की थी। इसलिए, वे इस बार भी महुआ से चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हैं। पिछली बार वे आरजेडी के सिंबल से चुनाव लड़े थे, लेकिन इस बार वे अकेले ही अपनी ताकत दिखाने की बात कर रहे हैं।