News

Bihar News: रोहतास में भीषण हादसा, तीन दोस्तों की मौत; रोड पर दो बाइक में जबरदस्त टक्कर के बाद ऐसा हुआ

Published

on

Bihar News: रोहतास में भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों दोस्त थे। वहीं दो युवकों की हालत गंभीर है। दोनों का इलाज चल रहा है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। (Bihar News) पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना रोहतास थानाक्षेत्र के समहुता गांव के पास की है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Bihar News: दोनों बाइक पर सवार लोग जमीन पर गिर गए

स्थानीय लोगों का कहना है कि तीनों दोस्त रविवार मध्य रात्रि बाइक से बाहर से घर लौट रहे थे। अचानक बगल से दूसरी बाइक आ गई। जब तक दोनों बाइक सवार संभल पाते तब तक दोनों गाड़ी के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइक पर सवार लोग जमीन पर गिर गए। (Bihar News) इसमें से दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी बाइक पर सवार दोनों युवकों की हालत गंभीर है।

तीन युवकों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई

पुलिस का कहना है कि मरने वाले तीनों युवकों की पहचान तिलौथू थानाक्षेत्र के बाबूगंज के रहने वाले रजनीश कुमार, पंकज कहार तथा लखन चौधरी के रूप में हुई है। वहीं घायल छोटेलाल एवं बिट्टू कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर डेड बॉडी का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम कर कर परिजनों को सौंप दी है।

प्रयागराज : अतीक की ‘वांटेड’ बीवी शाइस्ता की लोकेशन हुई लीक? माफिया के गुर्गे शमशाद ने खोले राज

1 Comment

  1. Pingback: Yograj on Dhoni: 'धोनी खुद को आइने में देखें, कभी माफ नहीं करूंगा', युवराज के पिता योगराज फिर हुए आगबबूला -

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version