Bollywood Actress Working in Bhojpuri Industry: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी हसीनाएं हैं जो बड़े स्टार्स संग काम कर चुकीं हैं, लेकिन आज भी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए मशक्कत कर रहीं हैं, l जाने माने एक्टर्स संग काम करने के बाद भी उन्हें प्रोजेक्ट नहीं मिल रहा है, जी हां! हम यहां आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री की दो ऐसी हसीनाओं के बारे में बताने वाले हैं, जो सलमान खान जैसे बड़े सुपरस्टार संग स्क्रीन शेयर कर चुकीं हैं, लेकिन आज के समय में उन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा है, जिस वजह से वे भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करने पर मजबूर हो गईं हैं, आइए बताते हैं कि वे हसीनाएं कौन सी हैं।
Bollywood Actress Working in Bhojpuri Industry: इन दो हसीनाओं ने किया भोजपुरी इंडस्ट्री की ओर रुख
सिल्वर स्क्रीन पर सलमान खान जैसे सुपरस्टार संग रोमांस कर चुकीं, बॉलीवुड की दो अभिनेत्रियां भोजपुरी इंडस्ट्री में काम कर रहीं हैं, जी हां! उन दो जानी मानी हसीनाओं को भोजपुरी पर्दे पर देख फैंस और नेटीजेंस खुद भी हैरान रह गए हैं। (Bollywood Actress Working in Bhojpuri Industry) दरअसल हम बात कर रहें हैं जरीन खान और डेजी शाह की। जरीन खान और डेजी शाह दोनों ही बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं हैं, लेकिन आज के समय वे भोजपुरी पर्दे पर काम करने को मजबूर हो गईं हैं।
जरीन खान
अभिनेत्री जरीन खान बॉलीवुड की एक जानी मानी अदाकारा हैं, वे सलमान खान के साथ वीर फिल्म में नजर आ चुकीं हैं, इसके अलावा भी उन्होंने कई फिल्में की हैं, लेकिन आज के समय में वे काम के लिए तरस रहीं हैं, लंबे समय से वे पर्दे से गायब हैं, लेकिन अभी हाल ही में उनका भोजपुरी स्टार पवन सिंह संग एक वीडियो वायरल हुआ था, जो उनके आने वाले म्यूजिक वीडियो से जुड़ा था। (Bollywood Actress Working in Bhojpuri Industry) जरीन खान बहुत ही जल्द पवन सिंह संग भोजपुरी गाने में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगी। जरीन खान को पवन सिंह संग काम करता देख यूजर्स ने एक्ट्रेस को ट्रोल भी किया था।
डेजी शाह
अभिनेत्र डेजी शाह भी बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान संग फिल्म कर चुकीं हैं, लेकिन फिर भी उन्हें फिल्मों में उतना मौका नहीं मिल रहा है। (Bollywood Actress Working in Bhojpuri Industry) डेजी शाह रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनीं थीं और अब वे भोजपुरी इंडस्ट्री में भी काम करने लगीं हैं, दरअसल डेजी शाह का खेसारी लाल यादव संग एक भोजपुरी गाना रिलीज हुआ है, जिसका नाम नथुनिया 2 है। डेजी शाह और खेसारी लाल यादव के इस गाने ने यूट्यूब पर जबरदस्त धमाल मचाया है।