News

Box Office Report: अजय देवगन-तब्बू की प्रेम कहानी नहीं लाई रंग, उलझन में जाह्नवी कपूर की ‘उलझ’

Published

on

Box Office Report: सिनेमा के लिहाज से अगस्त का महीना बहुत खास है। रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) और स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर एक साथ कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इस बीच बॉक्स ऑफिस के मैदान में अजय देवगन (Ajay Devgn) और जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) पहले ही कूद चुके हैं।

फिल्म औरों में कहां दम था (Box Office Report) अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी जिसमें उन्होंने 10वीं बार तब्बू (Tabu) के साथ स्क्रीन शेयर किया है। बड़े पर्दे पर जब भी अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी आई, बॉक्स ऑफिस पर आग ही लगाई है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। दूसरी ओर जाह्नवी कपूर की उलझ (Ulajh) का भी हाल बेहाल रहा। जानिए इन दोनों फिल्मों का एक हफ्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।

Box Office Report: औरों में कहां दम था का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

नीरज पांडेय के निर्देशन में बनी औरों में कहां दम था एक रोमांटिक ड्रामा है। फिल्म में अजय देवगन और तब्बू के प्यार और बिछड़ने की कहानी दिखाई गई है। इसमें शांतनु महेश्‍वरी, सई मांजरेकर, जिमी शेरगिल, सयाजी शिंदे जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं। मिले-जुले रिस्पॉन्स के साथ फिल्म ने पहले वीकेंड में ठीक-ठाक कारोबार किया था। सैकनिल्क के मुताबिक, यहां रहा फिल्म का एक हफ्ते का कलेक्शन…

उलझ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मिस्टर एंड मिसेज माही की रिलीज के ठीक ढाई महीने बाद जाह्नवी कपूर ने उलझ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की। IFS ऑफिसर बनीं जाह्नवी को एक संदिग्ध व्यक्ति से प्यार हो जाता है और वह एक साजिश में फंस जाती है। फिल्म में जाह्नवी के साथ गुलशन देवैया, राजेश तैलंग, आदिल हुसैन, रोशन मैथ्यू और मियांग चैंग जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। उलझ का कलेक्शन औरों में कहां दम था से भी कम है।

बिहार, जहानाबाद : ऑपरेशन मुस्कान के तहत 35 मोबाइल धारकों को सौंपा गया मोबाइल!

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version