News

Budaun News: हे भगवान! ऑर्डर किया पनीर, परोस दिया मरा चूहा, ग्राहक के उड़ गये होश, मचा हंगामा

Published

on

Budaun News: घर के खाना ही शुद्ध होता है। चाहे वह थोड़ा अधपका ही क्यों न हो। क्योंकि नाम और स्वाद के चक्कर में आपकी थाली में क्या परोस दिया जाए। कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। (Budaun News) खाने में कॉकरोच, छिपकली समेत कई तरह की चीजें मिलने के कई मामले सामने आते रहते हैं। होटल और ढाबा खाद्य सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

ऐसा ही एक और मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में सामने आया है। जहां एक शख्स ढाबे पर खाना खाने के लिए गया था। ? (Budaun News) उसने खाने के लिए पनीर की सब्जी और रोटी ऑर्डर की। जब ग्राहक खाना खाने लगा तो अचानक पनीर की सब्जी में मरा हुआ चूहा देखा। थाली में मरा चूहा देख ग्राहक के होश ही उड़ गये।

Also Read –Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने पास किया ब्रॉन्को टेस्ट, वायरल तस्वीर देख लोग बोले- ‘जब बात इंसान के ईगो पर’

इसके बाद तो ढाबे पर हंगामा मच गया। ग्राहक ने थाने पर ढाबा संचालक के खिलाफ तहरीर दी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। (Budaun News) ढाबे के खाने में मिलावट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वीडियो पर यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

Budaun News: वेज थाली में दिखी अजीब चीज

मामला यूपी के बदायूं जनपद के बिल्सी नगर में स्थित एक ढाबे का है। जहां निशांत माहेश्वरी नाम का शख्स ढाबे पर खाना खाने के लिए पहुंचा। (Budaun News) उसने पनीर की सब्जी और रोटी लाने के लिए कहा। खाना आने के बाद वह आराम से खा ही रहा था कि अचानक सब्जी में उसे अजीब सी चीज नजर आयी।

Also Read –Russia Ukraine War: ‘तेल से मुनाफा ब्राह्मणों का, नुकसान अमेरिका का?’ ट्रंप के सहयोगी नवारो का नया बयान

जब चम्मच से पलट कर देखा तो उसके होश ही उड़ गये। दरअसल पनीर की सब्जी में मरा हुआ चूहा पड़ा था। इसके बाद तो ढाबा पर हंगामा ही मच गया। ग्राहक ने तुरंत ढाबा संचालक से शिकायत की, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद युवक ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। ग्राहक ने ढाबा संचालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version