News

IND VS ENG 3rd Test Match: अंपायर से भिड़ गये कप्तान Shubman Gill, England से टेस्ट मैच के दौरान हुआ ऐसा वाकया, सब हो गये हैरान

Published

on

IND VS ENG 3rd Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जब शुरू हुआ इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 251 रन से आगे खेलना शुरू किया। जो रूट ने पहले ही ओवर में चौका जड़कर शानदार शतक पूरा किया। लेकिन जसप्रीत बुमराह ने तुरंत पलटवार करते हुए बेन स्टोक्स को बोल्ड कर दिया। इसके बाद बुमराह का कहर जारी रहा। (IND VS ENG 3rd Test Match) उन्होंने 88वें ओवर की पहली दो गेंदों पर पहले जो रूट (104 रन) और फिर क्रिस वोक्स को आउट कर इंग्लैंड को जोरदार झटका दिया।

IND VS ENG 3rd Test Match: बॉल की शेप को लेकर अंपायर से भिड़ गये गिल

91वें ओवर में मोहम्मद सिराज गेंदबाजी करने आए। लेकिन, कुछ गेंद फेंकने के बाद उन्होंने गेंद की शेप को लेकर अंपायर से शिकायत की। (IND VS ENG 3rd Test Match) इस बीच शुभमन गिल भी बातचीत में शामिल हो गए। अंपायरों ने माना कि गेंद की शेप बिगड़ गई है और गेंदों का एक बॉक्स मंगाया गया। गिल को नई गेंदें दी गईं। लेकिन वो बॉल की कंडीशन से संतुष्ट नहीं हुए। लेकिन अंपायर ने गेंद बदलने से मना कर दिया और खेल जारी रखने को कहा। इससे गिल और सिराज दोनों नाराज हो गये और अंपयार से बहत करते हुये भी नजर आये।

Also Read –UP Tiger: बृजभूषण शरण ने लगाई राज ठाकरे की क्लास, कायदे से सुना दिया

क्या है गेंद बदलने का नियम?

क्रिकेट के कानून बनाने एमसीसी के नियमों के मुताबिक यदि गेंद की शेप खराब हो जाती है तो अंपायर उसे मैच की मौजूदा स्थिति के अनुरूप दूसरी गेंद से बदलते हैं। IND VS ENG 3rd Test Match) फील्डिंग टीम को वह गेंद चुनने की इजाजत नहीं होती। सिवाय जब नई गेंद का विकल्प आता है तब फैसला कप्तान का होता है।

Also Read –Trump English question viral: “इतनी अच्छी इंग्लिश कहां से सीखी?” अफ्रीकी राष्ट्रपति के मुरीद हुए ट्रंप, पुछा ये अजीब सा सवाल

लंच तक इंग्लैंड ने बनाये 353

लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन पहले सेशन में जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए इंग्लैंड को करारा झटका दिया। उन्होंने बेन स्टोक्स, जो रूट और क्रिस वोक्स को क्लीन बोल्ड कर भारत को मुकाबले में वापस ला दिया। लंच तक इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 353 रन बना लिए हैं। (IND VS ENG 3rd Test Match) क्रीज पर जैमी स्मिथ 51* और ब्रायडन कार्स 33* रन बनाकर टिके हुए हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय की साझेदारी हो चुकी है।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version