News

Catwalk In Burqa: मुजफ्फरनगर में छात्राओं ने बुर्के में किया कैटवॉक, विरोध में जमीयत उलमा; जताई नाराजगी

Published

on

Catwalk In Burqa: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक कॉलेज में छात्राओं ने बुर्के में कैटवॉक किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जमीयत उलमा-ए-हिंद ने विरोध जताया है।

जमीयत उलमा-ए-हिंद के जिला संयोजक मौलाना मुकर्रम काजमी ने कहा कि बुर्का मुस्लिम महिलाओं का पर्दा है, इसे फैशन शो का हिस्सा नहीं बनाया जाना चाहिए। Catwalk In Burqa: उन्होंने कहा कि बुर्के को पर्दे के लिहाज से इस्तेमाल किया जाता है। बुर्के को लाल या पीले कपड़ों में सिलवा कर फैशन शो में इस्तेमाल करना सरासर गलत है।

Catwalk In Burqa: कार्रवाई करने की मांग

उन्होंने कहा कि इस घटना से मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कॉलेज प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।

वहीं, छात्राओं का कहना है कि बुर्का पर्दा भी है और फैशन भी। उन्होंने कहा कि बुर्के में कैटवॉक कर उन्होंने दिखाया है कि बुर्का पहनकर भी महिलाएं फैशनेबल हो सकती हैं।

बुर्के में कैटवॉक किया

कॉलेज के मीडिया प्रभारी रवि गौतम ने कहा कि कॉलेज में हुए फैशन शो में छात्राओं द्वारा ड्रैस डिजाइन की गई थीं। इसमें बुर्के भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि छात्राओं ने अपनी पसंद और इच्छा से बुर्के में कैटवॉक किया था।

यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र : सपा नेताओं ने नई नियमावली का किया विरोध, काले कपड़े पहनकर पहुंचे

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version